Varanasi news: सहकारी सदस्यों एवं कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल
वाराणसी : सहकारी बैंकों से अब आवास, वाहन व व्यक्तिगत समेत अन्य ऋण मिलेगा। सहकारी बैंक भी अन्य बैंकों की तरह ही ऋण मुहैया कराने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता सोमी ङ्क्षसह ने बताया कि सहकारिता विभाग में सहकारी सदस्यों एवं कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिला सहकारी बैंक शाखाओं के माध्यम से विविधिकृत ऋण योजनाएं संचालित हैं। इसमें मुख्य रूप से वेतनभोगी सहकारी समितियों को स्वरोजगार योजना तहत ऋण, वाहन खरीद हेतु ऋण (व्यक्तिगत), वाहन ऋण (व्यावसायिक), व्यवसाय, फार्मों को बंधक व ²ष्टिगत बंधक ऋण, कृषि यंत्रीकरण के अंतर्गत ऋण उपलब्ध है. उपायुक्त ने बताया कि सहकारी बैंक की शाखाओं से ज्ञानदीप शिक्षा योजना अंतर्गत ऋण, शहरी व अद्र्धशहरी क्षेत्रों में गृह निर्माण व मरम्मत आदि के वित्त पोषण हेतु भी ऋण मिलेगा। इसके अलावा ग्रामीण आवास के लिए वित्त पोषण ऋण, ढ़ाबा, आटा चक्की, मिनी राइस मिल, दाल मिल एव तेलघानी, पीसीओ। फोटो कापी मशीन एवं फैक्स लगाने हेतु ऋण भी मुहैया होंगे। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह व ग्रामोद्योग ऋण, चीनी मिल लगाने हेतु ऋण, तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा हेतु ऋण, मिनी डेयरी हेतु ऋण, नान फार्म सेक्टर, एफडी के विरुद्ध ऋण, व्यक्तिगत लोन व अन्य ऋण सुविधाएं न्यूनतम ब्याज एवं आसान सरलीकृत प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध है। कहा कि सरकारी व सब्सिडी वाली योजनाओं को छोड़ अन्य ऋण बैंकों की तरह ही यहां मामूली अंतर पर ऋण उपलब्ध है।