स्वतंत्रता दिवस पर लोगों ने घरों से लेकर संस्थान की छतों तक तिरंगा फहराया. विभिन्न स्कूलों सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया. इसके बावजूद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से निकली तिरंगा यात्रा ने शासन-प्रशासन सामाजिक संगठन राजनीतिक दल हर वर्ग के लोगों ने भाग लेकर स्वतंत्रता का जश्न मनाया.

वाराणसी (ब्यूरो)। स्वतंत्रता दिवस पर लोगों ने घरों से लेकर संस्थान की छतों तक तिरंगा फहराया। विभिन्न स्कूलों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। इसके बावजूद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से निकली तिरंगा यात्रा ने शासन-प्रशासन, सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल हर वर्ग के लोगों ने भाग लेकर स्वतंत्रता का जश्न मनाया। यात्रा के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचते-पहुंचते जनसैलाब का रूप ले लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे। तिरंगा यात्रा इंग्लिशिया लाइन से मलदहिया चौराहा, लहुराबीर चौराहा आजाद पार्क होते हुए आगे बढ़ी। इसमें सबसे आकर्षण का केंद्र रहा विद्यापीठ से मलदहिया तक लंबा तिरंगा। तिरंगा यात्रा में भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर अशोक तिवारी, विधायक नीलकंठ तिवारी, टी राम, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, अश्विनी त्यागी व अरुण पाठक, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, शतरुद्र प्रकाश, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, संयुक्त पुलिस आयुक्त डा के। एजिलरसन, जिलाधिकारी एस राजङ्क्षलगम, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा आदि ने नेतृत्व किया।

राष्ट्र निर्माण में भारतीय रेल का उल्लेखनीय योगदान: डीआरएम

78 वें स्वतंता दिवस पर गुरुवार को लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम प्रांगड़ डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर आरपीएफ के डाग स्क्वायड ने डाग स्किल का प्रदर्शन करते हुए रेल संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा में उनकी उपयोगिता बताई। डीआरएम ने सुरक्षा एवं संरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नकद राशि से पुरस्कृत किया। बनारस रेलवे स्टेशन पर निदेशक लवलेश कुमार राय ने ध्वजारोहण किया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.रामकृष्णन ने अच्छे कार्य करने वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

द स्कॉलर्स होम

गोलगड्डा स्थित द स्कॉलर्स होम विद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.निदेशक बीरभद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर इस तिरंगे की आन-बान-शान को राष्ट्रीय गान गाकर इसका मान बढ़ाया।

करेंट मोंटेसरी स्कूल

करेंट मोंटेसरी स्कूल सिगरा के प्रांगण में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन एसएन सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया। इसके पश्चात बच्चों के द्वारा झंडे को सलामी दी गयी।

जयप्रकाश महाविद्यालय

उमरहां स्थित जयप्रकाश महाविद्यालय में आइटीबीपी जवानों के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ शिव प्रकाश सिंह ने ध्वजारोहण किया।

इंटरनेशनल हिंदू स्कूल

नगवां, लंका स्थित इंटरनेशनल हिंदू स्कूल की प्रबंधक संध्या मिश्रा एवं प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी द्वारा झंडातोलन किया गया। उप-प्रधानाचार्य गणेश शंकर चतुर्वेदी एवं विद्यालय के शिक्षक, शिक्षार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

ब्रेथ ईजी अस्पताल

ब्रेथ ईजी अस्पताल की ओर से ध्वजारोहण का कार्यक्रम डॉ। एसके पाठक (वरिष्ठ टीबी, चेस्ट, एलर्जी रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्व में अस्सी एवं रामनगर में सम्पन्न किया गया।

होम्योपैथिक मेडिकल एसो।

दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया वाराणसी के कार्यालय पत्रकारपुरम गिलट बाजार स्थित कुंजन होम्योपैथिक क्लिनिक प्रांगण में भी ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण प्रदेश अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष डॉ। वीके पांडेय उपस्थित थे।

एसडीएम पब्लिक स्कूल

लंका स्थित एसडीएम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। ध्वजारोहण के बाद बच्चों को पिछले सत्र में पढ़ाई के आधार पर मेडल पहनाकर स्कूल के मैनेजर और मुख्य अतिथि अमिताभ भौमिक, सपा नेता संतोष यादव बबलू ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

दी आइडियल न्यू स्टार

दी आइडियल न्यू स्टार इंग्लिश स्कूल के निदेशक संदीप सिंह एवं शैक्षणिक निदेशिका प्रतिभा कुमारी व विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं शहीदों के प्रतिकृति पर माल्यार्पण करके ध्वजारोहरण किया।

स्वतंत्रता दिवस की धूम

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय तथा बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी पड़ाव के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े धूम-धाम से मनाया गया। महाविद्यालय की निदेशक प्रो। कल्पलता पाण्डेय, प्राचार्य प्रो। आरएन शर्मा तथा बाल विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय, शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

द स्प्रिंगडेल्स स्कूल

द स्प्रिंगडेल्स स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्या ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता के महत्व को समझाया। बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

ग्लेनहिल स्कूल

ग्लेनहिल स्कूल मंडुआडीह के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडारोहण चेयरमैन सरफराज अहमद के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया।

रेज डायग्नोस्टिक सेंटर

रेज डायग्नोस्टिक सेंटर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के निदेशक राम वीर शर्मा द्वारा शहीदों व स्वतंत्रता सेनानी को याद किया गया।

ग्लोरियस एकेडमी

लंका स्थित ग्लोरियस एकेडमी में ध्वजारोहण डॉ। सत्यम तिवारी ने किया। प्रबंधकीय निदेशक डॉ। जीसी। तिवारी का शुभाशीष सबको प्राप्त हुआ। प्रबंध समिति के सदस्यों ने डॉ। तिवारी, चित्रांगना तिवारी एवं सुधा तिवारी ने प्रधानाचार्य कर्मशील दत्त त्रिपाठी के साथ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए

भारतीय जन जागरण समिति एवं लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय रामनगर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस के पवन अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के सुपुत्र सुनील शास्त्री द्वारा लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास रामनगर वाराणसी में ध्वजारोहण और संग्रहाल के सभागार में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

डिवाइन सैनिक स्कूल

डिवाइन सैनिक स्कूल की तीनों शाखा में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि रमेश चंद्र सिंह (पूर्व नगर अपर आयुक्त) एव डॉ राधेश्याम सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय) ने ध्वजारोहण किया। संस्था के चेयरमैन एसएन सिंह, निदेशक विकास सिंह, तेज प्रताप सिंह ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

Posted By: Inextlive