दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी अब धार्मिक शहरों का केंद्र बन चुका है. वाराणसी से दूसरे धार्मिक शहरों के लिए लगातार कनेक्टिविटी बढ़ रही है. टे्रनें चलाई जा रही हैं. बसें फर्राटा भर रही हैं. अब तो फ्लाइट मूवमेंट भी बढ़ा है. बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम से पशुपतिनाथ धाम तक हवाई सेवा शुरू हो गई. इन दोनों धार्मिक शहरों के बीच पहले से बस सेवा भी उपलब्ध है

वाराणसी (ब्यूरो)। दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी अब धार्मिक शहरों का केंद्र बन चुका है। वाराणसी से दूसरे धार्मिक शहरों के लिए लगातार कनेक्टिविटी बढ़ रही है। टे्रनें चलाई जा रही हैं। बसें फर्राटा भर रही हैं। अब तो फ्लाइट मूवमेंट भी बढ़ा है। बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम से पशुपतिनाथ धाम तक हवाई सेवा शुरू हो गई। इन दोनों धार्मिक शहरों के बीच पहले से बस सेवा भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त वाराणसी से अयोध्या के बीच हेलीकॉप्टर सेवा भी जल्द शुरू होने वाली है। सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से किराया भी डिसाइड कर दिया गया है।

पशुपतिनाथ ही नहीं, बल्कि वाराणसी से वैद्यनाथ धाम, महाकाल उज्जैन, वैष्णो माता धाम, अयोध्या धाम, गोरखधाम, मथुरा, वृंदावन धाम, अक्षरधाम, सोमनाथ मंदिर, द्वारकाधीश मैहर माता धाम, विंध्याचल धाम समेत कई धार्मिक स्थलों तक वंदेभारत और सुपरफास्ट एक्सप्रेस टे्रनों से सीधी रेल सेवा है। इसके अलावा कई धार्मिक शहरों तक सीधी बस सेवा भी है। समय-समय पर इन धार्मिक स्थलों के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं।

सीधी बस और रेल सेवा

धार्मिक शहरों तक रेल व बस वाराणसी रोडवेज डिपो से रोजना मथुरा, अयोध्या, मैहर, विंध्यांचल, गोरखपुर, प्रयागराज के लिए 150 से अधिक बसें भी दौड़ती हैं। इसके अलावा वाराणसी से अयोध्या के लिए के 22345 वंदेभारत एक्सप्रेस, 13009 दून एक्सप्रेस, 13483 फरका एक्सप्रेस, 13307 गंगा संतलज ट्रेन रोजाना चलती है। वाराणसी से मथुरा के लिए 09418 अहमदाबाद स्पेशल, 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस, 13167 आगरा कैंट, 19168 साबरमति, 15636 ओखा द्वारका एक्सप्रेस, 09418 अहमदाबाद स्पेशल आदि अप-डाउन टे्रनें हैं। काशी से महाकाल तक के लिए 20413 महाकाल एक्सप्रेस, 19092 बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, वाराणसी से हरिद्वार के लिए 12369 कुम्भ एक्सप्रेस, 12327 उपासना एक्सप्रेस, 15119 देहरादून जनता एक्सप्रेस जाती है। वाराणसी से वैष्णो धाम जम्मूवती तक जाने वाली ट्रेनों में प्रमुख रूप से 13151 जम्मूतवी, 12237 बेगमपुरा, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस शामिल हैं।

हेलीकॉप्टरे से जाएं अयोध्या

बाबतपुर से काठमांडू और अहमदाबाद के लिए रोजाना 2 फ्लाइट भी उड़ान भर रही हैं। बाबा विश्वनाथ की नगरी से रामनगरी के लिए हेलिकाप्टर सेवा की शुरूआत होने वाली है। इसका संचालन करने वाली कंपनी राजस एयरोस्पोर्ट्स की ओर से किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। कंपनी ने वाराणसी से अयोध्या के बीच 18388 रुपये किराया निर्धारित किया है। राममंदिर हवाई दर्शन का किराया 4130 रुपए निर्धारित किया गया है।

हाइलाइटर

वाराणसी से वैद्यनाथ धाम, महाकाल उज्जैन, वैष्णो माता धाम, अयोध्या धाम, गोरखधाम, मथुरा, वृंदावन धाम, अक्षरधाम, सोमनाथ मंदिर, द्वारकाधीश, मैहर माता धाम, विंध्याचल धाम समेत कई धार्मिक स्थलों के लिए डायरेक्ट ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी है।

वाराणसी कैंट डिपो से करीब 10 से 15 बसें तीर्थस्थान के लिए रोजाना जाती हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है। खासकर अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज, विंध्यांचल धाम रूट पर ज्यादा बसें जाती हैं।

- गौरव वर्मा, आरएम कैंट

बाबतपुर एयरपोर्ट से अभी काठमांडू जाने के लिए हवाई सेवा शुरू हुई है। इससे पहल भी कुछ धार्मिक स्थल के लिए फ्लाइट्स जाती थीं। अभी कुछ रूट पर हवाई सेवा नहीं है। आगे कोशिश सभी धार्मिक स्थल पर हवाई सेवा शुरू करने की है।

- पुनीत गुप्ता, डायरेक्टर एयरपोर्ट

वाराणसी से वैद्यनाथ धाम तक वंदेभारत सेवा शुरू हुई है। इसके अलावा आगरा और अयोध्या के लिए भी वंदेभारत सेवा है। उज्जैन के लिए महाकाल एक्सप्रेस, वैष्णो माता धाम के लिए तो कई सुपरफास्ट ट्रेनें चल रही हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए आगे और भी ट्रेनें चलाने की योजना है।

- गौरव दीक्षित, डायरेक्टर कैंट स्टेशन

वाराणसी में टूरिस्ट मूवमेंट

साल----------- टूरिस्ट

2023 ---------- 8,54,73,633

2022 ---------- 7,12,31,051

2021 ---------- 30,78,479

Posted By: Inextlive