श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर टिकट फुल है तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. मैनुअल टिकट लेकर भी बाबा का दर्शन-पूजन कर सकते हैं. इसके लिए सावन माह में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन 10 में से 4 काउंटर्स पर भीड़ को डायवर्ट करेगा.

वाराणसी (ब्यूरो)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर टिकट फुल है तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैनुअल टिकट लेकर भी बाबा का दर्शन-पूजन कर सकते हैं। इसके लिए सावन माह में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन 10 में से 4 काउंटर्स पर भीड़ को डायवर्ट करेगा। बाकी काउंटर मंदिर परिसर में यथावत चलते रहेंगे। जो काउंटर श्रद्धालुओं की भीड़ न होने के कारण बंद रहता है, उन काउंटर को भीड़ वाले एरिया में लगाया जाएगा।

बांसफाटक पर सबसे अधिक भीड़

मंदिर में सुगम दर्शन करने के लिए सबसे अधिक भीड़ बांसफाटक पर बने काउंटर पर होती है। इसके बाद गेट नं। 4 पर बने काउंटर पर होती है। इन काउंटर से प्रतिदिन 4 हजार से अधिक सुगम दर्शन के टिकट बिक जाते हैं। इसके अलावा भक्तों के लिए रेवले स्टेशन, नंदू फडिय़ा, सरस्वती गेट, गेट नं। 2 के पास काउंटर बनाया गया है। लेकिन, इन काउंटर पर भक्तों की भीड़ नही के बराबर होती है। यही नहीं रेलवे स्टेशन के बाहर जो काउंटर बनाया गया है इसके बारे में अधिकतर लोग जानते ही नहीं हैं। इसलिए इस काउंटर पर भी भीड़ काफी कम होती है।

सावन में एक्टिव होंगे काउंटर

गेट नं। चार पर बने काउंटर को सावन में एक्टिव किया जाएगा। यहां पर दो से तीन मैनपावर को तैनात किया जाएगा, जिससे भक्तों को टिकट लेने में कोई असुविधा न हो। इसके अलावा मंदिर चौक, मंदिर परिसर में बने काउंटर पर भी मैन पावर को बढ़ाया जाएगा। सावन माह में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए काउंटर से मैनुअली टिकट लेने में दिक्कत नहीं होगी।

मैनुअली ले सकेंगे टिकट

सावन में सोमवार को छोड़कर अन्य दिनों में कोई भी भक्त काउंटर से मैनुअली टिकट लेकर बाबा का दर्शन-पूजन कर सकता है। इसके लिए पर्याप्त काउंटर बनाए गए हैं। आनॅलाइन प्लेटफार्म पर टिकट फुल हो चुके हैं। ऐसे में मंदिर के काउंटर पर मैनुअली टिकट की व्यवस्था की गयी है।

टिकट में बढ़ोतरी का प्रस्ताव

मंदिर प्रशासन ने सावन में टिकटों के दाम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है। कितना दाम बढ़ाया जाएगा, यह भी तय नहीं हुआ है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास से सहमति मिलने के बाद इसे लागू करने पर विचार किया जा रहा है। एसडीएम शंभूशरण ने बताया कि सावन में टिकटों की दर रिवाइज होनी है। इसी कारण ऑनलाइन टिकट बुकिंग बंद है। जुलाई के महीने में सावन के लिए टिकट दर निर्धारित होने के बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। मंदिर परिसर से जो लोग मैनुअली टिकट लेना चाहते हैं, इनके लिए काउंटर बनाया गया है।

फैक्ट एंड फीगर

250

टिकट मंगला आरती के लिए हर दिन बुक होते हैं

700

टिकट सुगम दर्शन के लिए हर घंटे में बुक होंगे

300

रुपये शुल्क सुगम दर्शन के लिए देना होता है

500

रुपये शुल्क मंगला आरती के लिए देना होता है

टिकट के काउंटर

-मंदिर चौक

-मंदिर परिसर

-गेट नं 2

-सरस्वती फाटक

-गंगद्वार

-नंदूफडिय़ा

-बांसफाटक

-गेट नं। 4

-रेलवे स्टेशन

मंदिर परिसर में मैनुअल टिकट के लिए काउंटर बनाए गए हैं। जहां भीड़ नहीं होती है, उन काउंटर्स की भीड़ को डायवर्ट किया जाएगा। इससे उनको टिकट आसानी से मिल जाएगी।

शंभूशरण, एसडीएम, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

Posted By: Inextlive