Varanasi news: बनारस में पता पूछने के बहाने पति की आखिरी निशानी छिन ले गए बदमाश
वाराणसी (ब्यूरो)। बाइक सवार दो बदमाशों ने वृद्धा से दुकान का पता पूछने के बहाने उनके गले में पड़ी दो तोले की सोने की चेन छीन लिए और भाग निकले। वृद्धा की चीख-पुकार सुन आस-पड़ोस के लोग पहुंचते, उससे पूर्व बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। एक पखवाड़े तक शांत रहने के बाद बदमाशों के पलटवार से शिवपुर पुलिस बैकफुट पर नजर आई। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।
सुद्धिपुर की 68 वर्षीय संतरा देवी रविवार सुबह लगभग पांच बजे घर से टहलने निकलीं। दरवाजे से निकली ही थीं कि पड़ोसन पर नजर पड़ गई तो दोनों चबूतरे पर बैठ बातें करने लगीं। उसी दौरान गिलट बाजार की ओर से आ रहे बाइक सवार उनके पास से गुजरे तो 100 मीटर दूर जाकर रुक गए। बाइक पर पीछे टी- शर्ट पहने बैठा युवक तेजी से संतरा देवी के पास पहुंचा और लोहे की दुकान के बारे में पूछा। इस बीच बदमाश ने एक झटके में चेन खींच ली और अपने साथी के साथ बाइक से बाबतपुर की ओर भाग निकला। एडीसीपी सरवणन टी बदमाशों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांचने में खुद जुटे थे। पीडि़त संतरा देवी ने बताया कि दिवंगत पति विजय सोनकर की अंतिम निशानी के रूप में चेन थी, जिसे बदमाश छीन ले गए। डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने वृद्धा से बात की और ढाढ़स बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करेंगे। कोशिश रहेगी कि आपकी सोने की चेन जरूर मिल जाए।