Varanasi news: बनारस में साइबर ठगों ने महिला पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों से ऐंठ लिए 67 लाख
वाराणसी (ब्यूरो)। साइबर ठगों ने महिला पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को फांसकर 67 लाख रुपये ऐंठ लिए। तीनों ने साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर पुलिस ने पीडि़तों से विस्तृत विवरण जानने के बाद साइबर बदमाशों की नकेल कसने में जुट गई है। सुंदरपुर के रुद्रा टावर निवासी गुलाब लाल श्रीवास्तव ने तहरीर में बताया कि उन्हें वाट््सएप काल करके बताया गया कि आधार कार्ड का फर्जी इस्तेमाल करके अवैध तरीके से सामग्री मलेशिया भेजी जा रही है। पहले सीबीआइ का डर दिखाया, फिर केस खत्म करने के नाम पर 57 लाख रुपये ऐंठ लिए।
बताया कि दशहत में आकर 13 सितंबर को चेक से तीन बार में 15-15 लाख और चौथी बार में 12 लाख रुपये ले लिए। एक अन्य घटना में सारनाथ के ग्राम कल्यानपुर निवासी अरङ्क्षवद ङ्क्षसह को पार्ट टाइम जाब का भरोसा देकर साइबर ठगों ने उनके बैंक एकाउंट का पूरा विवरण जान लिए फिर 7 लाख 3 हजार 714 रुपये ऐंठ लिए। तहरीर में अरङ्क्षवद ने बताया कि 22 अगस्त को उनके मोबाइल पर टेलीग्राम अकाउंट ञ्च ्रठ्ठह्वह्यद्धद्मड्ड 28640 ने भेजा और मेरा एक एकाउंट बनवा लिया। उसके बाद 26 अगस्त को धोखे से रुपये जमा करा लिए। तीसरी घटना वाराणसी पुलिस लाइन में रह रही गीता ङ्क्षसह के साथ हुई। गीता ने बताया कि उन्हें फोन कर बताया कि गया ट्रेजरी से बोल रहा हूं। आपका पेंशन बन गया है, एक ङ्क्षलक भेज रहा हूं क्लिक कर चेक करिए। उन्होंने स्टेटस जानने को क्लिक किया तो 10 लाख रुपये कट गए।