Varanasi news: बनारस में सेना का अधिकारी बन डाक्टर से ऐंठ लिए ढाई लाख
वाराणसी (ब्यूरो)। सेना का अधिकारी बन साइबर ठगों ने नेत्र चिकित्सक से दो लाख 47 हजार 555 रुपये ठग लिए। चिकित्सक से साइबर ठग ने फौजी बन 75 साथियों के आंखों की जांच कराने की बात की। कुछ देर बाद दुबारा फोन कर अपने अधिकारी से वीडियो काल पर बात कराई तो उसने अरदब में लेकर आइसीआइसीआइ और एसबीआइ के खाते से रुपये निकालवा लिए। पीडि़त डा। अंकित ङ्क्षसगला ने साइबर थाने में ठगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
वरुणा गार्डेन निवासी डा। अंकित ङ्क्षसगला का रामनगर में Óसंभव ईएनटीÓ नाम से क्लीनिक है। उन्होंने साइबर थाने में पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 21 नवंबर को दोपहर बाद साढ़े तीन उनके मोबाइल पर घंटी बजी। फोन करने वाले ने खुद को फौजी बताते हुए अपना नाम सतीश कुमार बताया। कहा कि मुझे 75 नए साथियों की आंखों की जांच आपके अस्पताल में करानी है। डा। अंकित राजी हो गए, जिसके बाद शाम साढ़े चार बजे दुबारा फोन कर साइबर ठग ने अपने सीनियर अधिकारी बने ठग से वीडियो काल पर बात कराई। मोबाइल स्क्रीन पर सैन्य अधिकारी को देख चिकित्सक ने अनुशासन में बात की तो उसने कुछ ऐसा प्रभाव जमाया कि फोन पे के जरिए आइसीआइसीआइ खाते से दो बार में 49 हजार 511 रुपये करके कुल 99 हजार 22 रुपये और एसबीआइ खाते से तीन बार में 49 हजार 511 रुपये करके कुल एक लाख 48 हजार 533 रुपये ट्रांसफर कर दिए। साइबर थाना पुलिस साइबर ठगों का सुराग लगाने में जुट गई है।