सिगरा क्षेत्र के मलदहिया स्थित होटल रंजीत में रविवार को देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. मुखबिर की सूचना पर एडीसीपी काशी नीतू काद्यान सिगरा और चेतगंज थाने की फोर्स के साथ छापामार कार्रवाई का नेतृत्व कीं तो 10 युवक और 11 युवतियां पकड़ी गईं.

वाराणसी (ब्यूरो)। सिगरा क्षेत्र के मलदहिया स्थित होटल रंजीत में रविवार को देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। मुखबिर की सूचना पर एडीसीपी काशी नीतू काद्यान सिगरा और चेतगंज थाने की फोर्स के साथ छापामार कार्रवाई का नेतृत्व कीं तो 10 युवक और 11 युवतियां पकड़ी गईं। बरामद युवतियों को उनके स्वजनों को बुलाकर सौंप दिया गया, लेकिन युवकों का पुलिस चालान करेगी। एडीसीपी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई सभी पर हुई है, लेकिन कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक युवतियों को छोड़ा गया है। पुलिस ने होटल पर अपना ताला लगा दिया है, जबकि उसे पूर्ण रूप से सीज करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखी हूं।

ठहरने की नहीं थी एंट्री

एडीसीपी नीतू काद्यान को दोपहर में किसी ने होटल रंजीत में युवक, युवतियों की मौजूदगी की सूचना दी और देह व्यापार की आशंका जताई। इसके बाद उन्होंने सिगरा और चेतगंज पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की तो सूचना सही निकली। पुलिस ने कमरों को चेक करने से पूर्व रजिस्टर चेक किया तो किसी के ठहरने की एंट्री नहीं थी। इसके बाद चेङ्क्षकग की गई तो कमरा नंबर 105 में 10 युवक और 11 युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े गए। इनमें होटल के रिसेप्शन पर बैठे चार लोग भी शामिल हैं। पुलिस इन्हें दलाल बता रही है। पूछताछ में युवतियां आजमगढ़, मऊ, जौनपुर व अन्य जिलों की निकलीं। पुलिस सभी के स्वजन को बुलाया और युवतियों के बारे में पूछा तो उन्होंने युवतियों के बनारस में होने पर अनभिज्ञता जताई।

कब्जे में लिया रजिस्टर

बहरहाल, सच्चाई बताते हुए पुलिस युवतियों को उनके स्वजनों को सौंप दिया। अमित ङ्क्षसह और रंजित ङ्क्षसह होटल के मालिक बताए गए हैं। जबकि राजेश गिरी और एक अन्य व्यक्ति उसे किराए पर लेकर चलाते हैं। पुलिस ने होटल के रजिस्टर को कब्जे में ले लिया है। एडीसीपी ने बताया कि होटल मालिक, उसे किराए पर चलाने वाले भी कानून के दायरे में आते हैं। पूरी कार्रवाई सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में हुई है। सबके मोबाइलों की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive