Varanasi News: सीबीएसई स्टूडेंट्स की करेक्ट होगी हिंदी, स्कूल देगा हिंदी पढऩे की ट्रेनिंग
वाराणसी (ब्यूरो)। शहर के तमाम सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) स्कूल ने अब स्टूडेंट की हिंदी इंम्प्रूव करने की ठानी है। दरअसल, 10वीं और 12वीं के बोर्ड स्कूल रिजल्ट में स्कूल ने पाया कि बच्चों के हिंदी विषय में काफी कम माक्र्स आए हैं। इसको देखते हुए स्कूल्स बच्चों को एआई द्वारा हिंदी सिखाएंगे और ये भी बताएंगे कि स्टूडेंट एआई से अपनी हिंदी बेहतर कैसे कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी के इस दौर में कई भाषाओं को सीखने वाले लोगों के लिए एआई संचालित एप्स मददगार साबित हो रहे हैं। ऐसे में सीबीएसई स्टूडेंट इन एप्स का उपयोग हिंदी सीखने के लिए कर सकते हैं।
घर बैठे सीखेंगे हिंदीसोशल मीडिया के इस दौर में युवा पीढ़ी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदी में कविताएं, कहानियां, व्लॉगिंग करके उसे साझा कर रही हैं। स्कूल का मानना है कि इंटरनेट ने ऑनलाइन भाषा सीखने के संसाधनों और सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया भर में हिंदी बोलने वालों को जोड़ा है। इसमें इंटरनेट ने अहम भूमिका निभाई है। इसी के साथ जिन युवाओं और स्कूल जा रहे विद्यार्थियों की हिंदी भाषा कमजोर है, वह घर बैठे इन एप्स का सब्सक्रिप्शन लेकर हिंदी पढ़ सकते हैं। सबसे पहले स्कूल बच्चों को एआई द्वारा हिंदी पढऩे की ट्रेनिंग देगा। उसके बाद स्टूडेंट इन एआई एप्स से घर बैठे अपनी हिंदी करेक्ट कर सकते हंै।
बच्चों को मिल रहा अंग्रेजी बोलने का माहौल काउंसलर नित्यानंद तिवारी का कहना है कि हिंदी हमारी भाषा है। फिर भी लोग खासतौर से बच्चे इससे दूर जा रहे हैं। बच्चों में हिंदी बोलने का चलन कम हो गया है। अब विद्यालय हो या घर, बच्चों को अंग्रेजी बोलने का माहौल मिल रहा है। शायद इसी कारण बच्चों ने हिंदी परीक्षा में कम अंक पाए हैं। हिंदी भाषा कमजोर होने की वजह से सीबीएसई स्कूल ने अब ये फैसला लिया है, जोकि स्टूडेंट के लिए काफी अच्छा साबित होगा। एआई एप के माध्यम से अब स्टूडेंट अच्छे से हिंदी सीख लेंगे। दुनिया की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से हिंदी एक है। हिंदी के सामने एक समय चुनौती थी कि आने वाली पीढ़ी शायद हिंदी को उतना महत्व न दें, लेकिन इंटरनेट के इस दौर में हिंदी के लिए लोगों में फिर से एक उमंग जगी है। इसलिए स्कूल ने बच्चों को भी हिंदी भाषा में मजबूत बनाने की सोची है। गुरमीत कौर, कोऑर्डिनेटर, सीबीएसईलंबे समय तक यह धारणा प्रचलित रही है कि कंप्यूटर पर केवल अंग्रेजी में काम हो सकता है। इस वजह से युवा पीढ़ी की अपनी भाषा हिंदी दूर होती गई, लेकिन अब एआई की मदद से हिंदी सहित अनेक भारतीय भाषाओं में काम करना बहुत आसान हो रहा है।
नित्यानंद तिवारी, काउंसलर, बीएचयू