Varanasi news: बनारस में वंदेभारत एक्सप्रेस का स्वागत स्टेशन पर गूंजा हर हर महादेव
वाराणसी (ब्यूरो)। कैंट स्टेशन पर रविवार की रात वंदे भारत एक्सप्रेस से पहुंचे अतिथियों की अगवानी का पल बैद्यनाथ धाम से काशी के जुडऩे का साक्षी बन गया। प्लेटफार्म नंबर एक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मंत्रिद्वय और जनप्रतिनिधियों ने हर हर महादेव के उद्घोष से उनका स्वागत किया। रात 8.55 बजे कैंट स्टेशन यार्ड में पहुंची यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर नौ बजे प्लेस हुई। राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह व भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। ढोल नगाड़े की थाप पर उनका उत्साह बढ़ाया। प्लेटफार्म पर उतरते ही अतिथि काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने अपने यात्रा अनुभवों को साझा किया। लोको पायलट अशोक कुमार सिंह और सहायक लोको पायलट मिथिलेश कुशवाहा ट्रेन को देवघर से लेकर वाराणसी पहुंचे। इसके पूर्व राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्वागत समारोह मंच से सम्बोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास की सराहना की। साथ ही रेलकर्मियों का मनोबल ऊंचा किया। अतिथियों के स्वागत के बाद ट्रेन को सफाई कार्य के लिए यार्ड में भेज दिया गया। यह ट्रेन मंगलवार को नियमित रूप से चलेगी।
वाराणसी-देवघर के बीच इन स्टेशनों पर होगी ठहराव -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) -सासाराम जंक्शन। -गया जंक्शन -नवादा -कियूल जंक्शन-जसीडीह जंक्शन
--------------------------- सबसे ज्यादा 20 मिनट पीडीडीयू जंक्शन पर होगा ठहराव -- वाराणसी से देवघर के बीच 456 किमी। की दूरी निर्धारित करने में वंदे भारत का सबसे ज्यादा ठहराव 20 (सुबह 6.50 बजे पहुंचकर 7.10 बजे रवाना होगी) मिनट का ठहराव पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर होगा। इसके बाद सासाराम में दो (सुबह 6.15 और 6.17 बजे) मिनट, गया में पांच (सुबह 9.25 और 9.30 बजे) मिनट, नवादा में दो (सुबह 10.05 और 10.07 बजे) मिनट, कियूल में दो (सुबह 10.53 और 10.55 बजे) मिनट, जसीडीह में दो (दोपहर में 1.15 और 1.17 बजे) मिनट ठहराव के बाद दोपहर में एक बजकर 40 मिनट बजे देवघर पहुंच जाएगी। यही वंदे भारत वापसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 10 मिनट रुकेगी।