इंडिगो एयरलाइंस से सोमवार को वाराणसी से अहमदाबाद जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे विमान यात्री और उनके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ा. एक यात्री का विमान छूटा तो दूसरे यात्री की सीट ही बदल गई. इसकी शिकायत पीडि़त यात्री ने इंडिगो को टैग करते हुए एक्स पर की है.

वाराणसी (ब्यूरो)। इंडिगो एयरलाइंस से सोमवार को वाराणसी से अहमदाबाद जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे विमान यात्री और उनके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ा। एक यात्री का विमान छूटा तो दूसरे यात्री की सीट ही बदल गई। इसकी शिकायत पीडि़त यात्री ने इंडिगो को टैग करते हुए एक्स पर की है।

यात्री आदेश ने अपने ट््िवटर हैंडल पर लिखा की मैं और मेरा भाई व मां इंडिगो एयरलाइंस के विमान से वाराणसी से अहमदाबाद जाने के लिए शाम 4:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। हमारी फ्लाइट का समय शाम पांच बजे था, मेरी मां और भाई की बोर्डिंग कर दी गई लेकिन मुझे सामान के साथ रोक लिया गया और मैं विमान से नहीं जा सका। वहीं, मेरा भाई अहमदाबाद पहुंचकर मुझे बताया कि उसकी सीट भी किसी महिला यात्री से बदल दी गई थी। जब उस महिला यात्री से पूछा कि आपको यह सीट कैसे मिली तो उसने बताया कि दिल्ली में मेरे परिचित इंडिगो एयरलाइंस में मैनेजर हैं उन्होंने मुझे यह सीट एलाट किया है। इससे परेशान होकर यात्री ने ट््वीट कर शिकायत की और लिखा यह इंडिगो में कैसा भ्रष्टाचार चल रहा है। बतादें कि वेब चेक इन करते समय चयनित सीट के लिए 250-1500 रुपये प्रति सीट अदा करना पड़ता है। हालांकि, यह कुछ चुङ्क्षनदा सीट के लिए है लेकिन फिर भी पैसा देने के बाद यदि चुङ्क्षनदा सीट न मिल सके तो तकलीफ होना लाजिमी है।

Posted By: Inextlive