Varanasi news: ग्राउंड्स के आएंगे गुड डे, 67 पार्क को गोद देने की तैयारी
वाराणसी (ब्यूरो)। शहर की आबोहवा को शुद्ध करने के लिए नगर निगम पार्कों को गोद देने की प्रक्रिया शुरू की है। शहर की ट्रस्ट, समितियां, क्लब हो या फिर संगठन अपने अनुसार शहर के किसी भी पार्क को गोद ले सकते है। इसके लिए सबसे पहले समिति बनाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिर नगर निगम के मानकों को पूरा करना तब जाकर नगर निगम पार्क को गोद देगा। प्रारंभ 167 पार्कों में से 67 पार्कों को गोद दिया जाएगा।
डेवलप करने के बाद दिया जाएगा गोद नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि पहले पार्कों को डेवलप किया जाएगा। इसके बाद मेंटनेंस के लिए समिति के पदाधिकारियों को गोद दिया जाएगा। इनमें संगठन, ट्रस्ट, मठ और क्लब भी शामिल है। पहले इनको संगठित होकर संगठन बनाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कराना होगा। तब जाकर पार्क की मेंटनेंस की जिम्मेदारी दी जाएगी। ढाई लाख रुपए सिक्योरिटीनगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि पार्क को गोद लेने के लिए ढाई लाख रुपए की सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी। इसके बाद पार्क का मेंटेनेंस करना होगा। पार्क के आसपास दुकानें और रेस्टोरेंट भी बनाए जाएंगे जिससे अर्निंग के साधन बन सके। जो अर्निंग होगी उसमें से कुछ परसेंट नगर निगम शुल्क के रूप में लेगा।
विकास कार्य करना होगानगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि शहर के पार्कों को गोद देने से पहले पाकों में विकास कार्य कराया जाएगा। वाटर एटीएम लगाया जाएगा। वहां आने वाले लोगों के बैठने के लिए फर्नीचर आदि की व्यवस्था के साथ ही जरूरत के अनुसार और भी विकास कार्य किया जाएगा।
प्रॉपर निगरानी की जाएगी नगर निगम के अधिकारी पार्कों के रखरखाव और वहां होने वाले विकास कार्यों पर निगरानी भी रखेंग। पार्क के रखरखाव लापरवाही मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी। ट्रस्ट, सोसाइटी और संस्था तथा केंद्र और राज्य सरकार के अधीन काम करने वाली संस्था, सोसाइटी एक्ट में पंजीकृत रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को ही पार्कों को गोद दिया जाएगा। पार्कों के बाहर बनेंगी दुकानें पार्कों के बाहर दुकानें भी बनायी जाएगी। इससे जो अर्निंग होगा उससे पार्क को मेंटनेंस किया जा सके। हमेशा लोगों की शिकायत रहती थी की पार्क मेंटनेंस न होने की वजह से आए दिन नशेडिय़ों और अवांछनीय तत्वों का कब्जा रहता है। गोद देने से लोगों की शिकायत काफी हद तक दूर हो जाएगी।पार्कों के मेंटेनेंस के लिए पार्को को गोद दिया जाएगा। इसके लिए समिति, ट्रस्ट, सोसायटी जो भी रजिस्टर्ड हो वह पार्कों के रखरखाव की जिम्मेदारी ले सकती है। गोद देने से पहले नगर निगम पार्को को डेवलप करेगा। रजिस्टर्ड समितियों को ही दिया जाएगा गोद।
अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त ------------ फैक्ट एंड फीगर 167 पार्क हैं नगर निगम एरिया में 67 पार्क शुरुआत में देंगे गोद