Varanasi News: सोना सस्ता, सराफा के आए गोल्डन डेज, चार दिनों में 3100 रुपए टूटा 24 कैरेट सोना
वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi News: 23 जुलाई को आए आम बजट के बाद सराफा मार्केट के अच्छे दिन आ गए हïैं। बजट में सोना-चांदी में इपोर्ट डयूटी 15 परसेंट से घटाकर 6 परसेंट किए जाने से सराफा मार्केट में कस्टमर्स का मूवमेंट बढ़ा हïै। बजट के बाद 4 दिन में 24 कैरेट गोल्ड 3100 रुपए प्रति दस ग्राम और सिल्वर 4000 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हïुई है। इस रियायत का फायदा कस्टमर उठा रहïे हïैं और ाूब बुकिंग करा रहïे हïैं। यही सिनेरियो रहा तो सहालग के समय सराफा मार्केट की चमक और बढ़ जाएगी। ाासकर उन लोगों के चेहïरों पर फाइनेंस मिनिस्टर ने मुस्कान बिोर दी हïै, जिनके घर में बेटी का विवाह है।
हïाई रेट से हर कोई था हैरानगोल्ड से इपोर्ट ड्यूटी कम होने से ज्वेलरी शोरूस में ग्राहकी तेज हो गयी है। सोना-चांदी की बढ़ी कीमतों से हर कोई हैरान था। खासकर शादीवाले परिवारों को अधिक दिक्कत थी। ज्वेलरी की बढ़ती कीमतें चिंता बढ़ा रही थीं।
शोरूस संचालकों को प्रॉफिटसराफा की थोक मंडी में 500 से अधिक दुकानें थोक की हंै। इसके अलावा शहर में बड़े और छोटे शोरुस की संया 600 से अधिक है। इपोर्ट ड्यूटी कम होने से इन शोरूस में ग्राहकी बढ़ गई है। उप्र स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ का कहना है कि आयात शुल्क घटने से करीब 1100 से अधिक दुकानदार व शोरूम मालिकों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार के निर्णय से कारोबारियों में खुशी है। उनका मानना है कि यह कीमतों को नियंत्रित करने का बड़ा प्रयास है। ग्राहकों को भी अब राहत मिलेगी।
3100 लुढ़का सोना सराफा मार्केट में इंपोर्ट डयूटी कम होने से 24 कैरेट गोल्ड में 3100 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आयी है। 23 जुलाई को सोने का ााव 73,500 प्रति दस ग्राम था। 26 जुलाई को सोने के ााव घटकर 70,400 रुपए हो गए। अभी और गिरेंगे सोने के भाव आिल ाारतीय स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय सह महामंत्री शैलेष वर्मा का कहना है कि सोने का ााव आी और कम होगा। इंपोर्ट ड्यूटी में 9 परसेंट की कमी आई है। इसका सीधा लाा सहालग के समय दिोगा। लोग दिल ाोलकर गोल्ड की ारीदारी करेंगे। आयात शुल्क घटने से तस्करी पर अंकुश लगेगा। आने वाले समय में सोने के ााव में और गिरावट आएगी।सोने के ााव में तीन दिनों के अंदर 3 हजार रुपए प्रति दस ग्राम की कमी देाी गयी है। इसके चलते लोगों ने ऑफ सीजन में ही गोल्ड की ारीदारी करना शुरू कर दिया है।
सत्यनारायण सेठ, प्रदेश अध्यक्ष, उप्र स्वर्णकार संघ सहालग के लिए आी से ज्वेलरी बनाने के लिए ऑर्डर मिलने लगे हैं। मार्केट में रौनक बढ़ गयी है। ारीदारी के लिए कस्टमर्स आ रहे हैं। अरविंद सराफ, डायरेक्टर रॉयल ज्वेलर्स वित्तमंत्री ने इपोर्ट डयूटी घटाकर सराफा मार्केट में जान फूंक दी है। सबसे बड़ी बात है कि मार्केट में ग्राहकी बढ़ गयी है। अच्छे ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हïैं। आय अग्रवाल, डायरेक्टर ट्रूसो सराफा का यहï ऑफ सीजन हïै, पर रेट गिरने से मार्केट में फूटफॉल बढ़ा हïै। कस्टमर्स चाहïते हïैं कि आी रेट में और गिरावट हïो जाए। गुंजन अग्रवाल, डायरेक्टर चेतमणि गोल्ड का रेट (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम) 26 जुलाई 70,400 23 जुलाई 73,500 सिल्वर का रेट (प्रति किलोग्राम) 26 जुलाई 84,000 23 जुलाई 88,000 अचानक क्यों गिरने लगे सोने के भाव?बजट 2024 से पहले सोने और चांदी के भाव में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन अब सोना-चांदी तेजी से गिर रहा है। दरअसल, फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में सोने और चांदी समेत अन्य मेटल्स पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था। सरकार ने सोना और चांदी पर पहले से लागू कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6 परसेंट कर दिया है।
सोने की तस्करी पर लगेगी लगाम कस्टम ड्यूटी में नौ परसेंट की कमी होने के बाद कस्टम विभाग ने भी राहत की सांस ली, क्योंकि सोने की बढ़ती तस्करी चुनौती बन गई थी। इस एक फैसले से सोने की तस्करी पर करीब-करीब लगाम लग जाएगी, क्योंकि मुनाफा 10 परसेंट से घटकर 1-2 परसेंट बचेगा। अभी तक सोने पर 10 परसेंट कस्टम ड्यूटी और 5 परसेंट कृषि सेस था। सोने पर कस्टम शुल्क 15 परसेंट से घटकर 6 परसेंट रह गया।