वाराणसी ब्यूरो । सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां इंफ्रास्ट्रक्चर में रोजगार के नए-नए माध्यम सृजित हुए हैं वहीं देश के अंदर आम नागरिक के जीवन से जुड़ी स्वास्थ्य शिक्षा व अन्य योजनाएं भी नए रूप में देखने को मिली हैं. सौभाग्य है कि नए भारत के नेतृत्वकर्ता के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी काशी से देश का प्रतिनिधित्व करते हैं.


वाराणसी (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां इंफ्रास्ट्रक्चर में रोजगार के नए-नए माध्यम सृजित हुए हैं, वहीं देश के अंदर आम नागरिक के जीवन से जुड़ी स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य योजनाएं भी नए रूप में देखने को मिली हैंसौभाग्य है कि नए भारत के नेतृत्वकर्ता के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी काशी से देश का प्रतिनिधित्व करते हैंअपनी आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए नए काया और कलेवर के रूप में 10 वर्ष में बदलती काशी को पूरा देश-दुनिया देख रही हैसीएम योगी ने कहा कि 10 वर्ष में केवल काशी में ही 44 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। 34 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 10 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैंदीपावली के ठीक पहले काशीवासियों को 3200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार प्राप्त हो रहा हैइसके पहले सीएम ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर पीएम मोदी का स्वागत कियारोड, एयर कनेक्टिविटी, वाटर-वे या रेलवे-पब्लिक ट्रांसपोर्ट, नगरीय क्षेत्रों की मेट्रो व रैपिड रेल की सुविधा हो, प्रत्येक क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिक मॉडल देखने को मिला हैसीएम ने हरियाणा की ऐतिहासिक विजय पर प्रदेशवासियों व काशीवासियों की तरफ से पीएम का स्वागत-अभिनंदन किया.

Posted By: Inextlive