Varanasi news: जगह-जगह फॉगिंग, छिड़काव से लार्वा का काम तमाम, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के कैंपेन 'डेंगू का डंक' का सिटी में दिख रहा असर
वाराणसी (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'डेंगू का डंकÓ का व्यापक असर शहर में देखने को मिल रहा है। नगर निगम प्रशासन रोजाना नए-नए प्वाइंटस पर फागिंग और छिड़काव करा रहा है। यहीं नहीं आम पब्लिक से लेकर छात्रों में डेंगू से बचाव के लिए अवेयर किया जा रहा है। सबसे खास बात है कि नगर निगम ने कैंपेन को प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए फागिंग और छिड़काव कराना शुरू कर दिया है। यहीं नहीं खासकर आसपास के एरिया में व्यापक स्तर पर फागिंग और छिड़काव कराया जा रहा है। कैंपेन को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने दूसरे दिन भी अभियान चलाकर कई क्षेत्रों में फागिंग कराई। व्यापक स्तर पर फागिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव शुरू कराने के बाद पब्लिक को भी संक्रामक बीमारियों से सेफ रखने के लिए तरह-तरह की जानकारी दी जा रही है। क्षेत्र में कूड़े का उठान हो रहा है कि नहीं इसकी भी जानकारी क्यूआर कोड के माध्यम से आम पब्लिक दे सकती है, जिससे सफाईकर्मियों पर शिकंजा कसा जा सके।
हॉट स्पॉट में एंटी लार्वा का छिड़कावबारिश को देखते हुए नगर निगम अलर्ट मोड पर है। नगर निगम प्रशासन हॉट स्पाट एरिया के अलावा कई ऐसे एरियाज है जहां मच्छरों का लार्वा पनप रहा है। वहां पर दवाओं के छिड़काव के साथ ही फागिंग कराया जा रहा है। शहर में मच्छरजनित बीमारियां न फैल सकें। इसको देखते हुए सुबह के समय भी फागिंग कराई जा रही है। इनमें लक्ष्मीकुंड, जद्दूमंडी, दीनापुर, खालिसपुर में फागिंग के साथ ही छिड़काव भी कराया जा रहा है।
पब्लिक को कर रहे अवेयर छिड़काव के साथ ही नगर निगम के स्टाफ पब्लिक को संक्रामक रोग के प्रति अवेयर भी कर रहे है। खाली पड़े फ्लैट में पानी को इक_ा न होने दें। इसके अलावा अपने आसपास गंदगी न होने दें क्योंकि इससे मच्छर पैदा होते है। समय-समय पर पानी के पात्रों में पानी बदलते रहें। पानी जमा होने की जगहों पर, जैसे कि खुली हुई नालियां, छोटे तालाबों और ऐसी अन्य जगहों पर केरोसीन तेल की कुछ बूंदें डाल दें। मच्छरों को मारने वाली दवा का नियमित रूप से छिड़काव भी मच्छरों को पनपने से रोकता है। मच्छरों से बचने के लिए अपने आसपास सफाई रखे। कहीं भी गंदगी दिखे तो तुरंत नगर निगम को सूचित करेें। दैनिक जागरण ने किया अवेयरदैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने डेंगू का डंक कैंपेन चलाकर खबरों के माध्यम से आम पब्लिक ही नहीं स्टूडेंटस को भी किया अवेयर। स्टूडेंटस को बताया गया था कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों व इससे बचाव के प्रति जानकारी ही बचाव है। काफी छात्रों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लिखकर भेजा था।
रोजाना नए प्वाइंट पर फॉंिगंग दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के कैंपेन के बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से रोजाना नए-नए एरिया में फागिंग करायी जा रही है। साथ ही प्रॉपर मानिटरिंग भी की जा रही है। जहां खाली फ्लैट या फिर प्लॉट दिख रहा है वहां पर तुरंत फागिंग कराया जा रहा है। यही नहीं प्लाट मालिकों को भी प्लॉट की सफाई के लिए कहा जा रहा है। पब्लिक द्वारा बताए है स्पॉट पर प्राथमिकता के आधार पर फागिंग और छिड़काव कराया जा रहा है। एक-एक दिन में 10 से प्वाइंट पर फांगिग कराई जा रही है। जागरूक करने का केवल एक ही उद्देश्य है कि किसी भी व्यक्ति की मच्छर के काटने से मौत न हो। शहर को स्वच्छ रखने क लिए सफाईकर्मियों की मॉनिटरिंग क्यू आर कोड से लैस कर दिया है। किसी के क्षेत्र में कूड़े का उठान हो रहा है कि, कौन कूड़ा उठाने आता है इसकी भी जानकारी क्यू आर कोड पर देने से तुरंत एक्शन लिया जाएगा।अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त
निगम की अपील - खाली पड़े प्लॉट पर पानी इक_ा है तो निगम को दें जानकारी। - जहां मच्छरों का लार्वा पनप रहा है। तुरंत निगम से संपर्क करें। - कूड़े का उठान नहीं हो रहा है तो इसकी भी दें जानकारी। - फागिंग और छिड़काव नहीं हो रहा है तो एनएसए को दें जानकारी। आप बताएं समस्या, हम कराएंगे फॉगिंग यदि आपके एरिया में जलभराव के चलते मच्छरों का प्रकोप हैं और लार्वा पनप रहे हैं तो हमें मैं भी रिपोर्टर कॉलम के तहत आपके क्षेत्र की समस्या का फोटो, लोकेशन अपनी फोटो के साथ भेजें। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट नगर निगम के साथ मिलकर आपके एरिया में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराएंगे। हमें वाट्सएप करें 9424322370