Varanasi news: खूब उड़ो, दिवाली में एयर फेयर 25 परसेंट घटा, वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए 8 तो मुंबई के लिए 6 फ्लाइट
वाराणसी (ब्यूरो)। फ्लाइट से जर्नी करने वालों के लिए गुड न्यूज है। इस बार की दिवाली अपने फैमिली संग मनाना चाहते हैैं तो देर मत करिए, क्योंंकि कई घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराये में 25 से 30 परसेंट की कमी आई है। इसको देखते हुए दिवाली और देव दीपावली के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। कई फ्लाइट तो अभी से फुल हैं। किराये में कमी यात्रियों की बढ़ती क्षमता और तेल की कीमतें घटने के कारण हुई है। बाबतपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर पुनीत गुप्ता का कहना है कि बाबतपुर एयरपोर्ट पर 30 फ्लाइट अलग-अलग रूट के लिए उड़ान भरती हैं। फ्यूल का रेट तो ऑयल कंपनियां तय करती हैं।
पैसेंजर्स को राहतएयर फेयर में कमी से यात्रियों को काफी फायदा होगा, क्योंकि सबसे बड़ा पर्व दिवाली नजदीक है। ऐसे में एयर फेयर में 25 परसेंट तक की कमी आने से लोग इसका लाभ उठा रहे हैैं। किराया कम होने से कम पैसे में अपने घर जा सकेंगे। विशेषकर उन लोगों के लिए यह अच्छी खबर है जो दिवाली पर अपने परिवार संग त्योहार मनाना चाहते हैं।
एयर फेयर में कमीट्रेवेल संचालकों के मुताबिक वाराणसी-कोलकाता उड़ान के लिए औसत हवाई किराए में भी कमी आई है। इस रूट के लिए पिछले साल (10-16 नवंबर) तक किराया 7100 रुपए था, जो इस बार घटकर 6400 रुपए हो गया। वाराणसी से दिल्ली का किराया भी लगभग इतना है। यही नहीं वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट के किराये में भी कमी आई है। पिछले साल 8200 रुपए था। वहीं, इस बार घटकर 7500 हो गया है। इसी तरह से बेंगलुरू का किराया पिछले साल 8500 रुपए था जो घटकर 7700 हो गया।
तेल के दाम में कमी का फायदा किराये में कमी का दूसरा बड़ा कारण तेल की कीमतों में कमी आना है। इस साल तेल की कीमतों में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को किफायती विकल्प मिल रहे हैं। एयर कंपनियों को भी इसका फायदा हो रहा है। वाराणसी एयरपोर्ट पर कनेक्टिविटी बनारस में हवाई पैसेंजर भी बढ़ गए हैैं। सबसे अधिक वाराणसी से नई दिल्ली की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की संख्या है। इन लोगों को घटे एयर फेयर का ज्यादा फायदा होगा। इसके बाद बाबतपुर से मुंबई जाने वाले यात्री शामिल हंै। बनारस से दिवाली पर एयर फेयर सिटी ----- लास्ट ईयर ------ इस बार दिल्ली ---- 7200 --------- 6500कोलकाता -- 7100 --------- 6400
मुंबई ------ 8200 --------- 7500
बेंगलुरू ---- 8500 --------- 7700 फैक्ट एंड फाइल 30 फ्लाइट बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन भरती हैं उड़ान 08 फ्लाइट दिल्ली के लिए जाती हैैं 06 फ्लाइट मुंबई के लिए जाती हैैं 16 फ्लाइट अन्य शहरों के लिए 180 पैसेंजर्स एक फ्लाइट में करते हैं यात्रा सफर करने वालों को फेयर से लेना-देना नहीं होता है। बुकिंग कराते हैं और सफर करते हंै। लाभ उन्हीं को होगा जो लोग किराया देखते हैं। -पुनीत गुप्ता, डायरेक्टर, बाबतपुर एयरपोर्ट बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन 30 से अधिक फ्लाइट चलती हैं। त्योहारी सीजन में फ्यूल के दाम कम हुए हैं तो काफी लोगों को राहत मिलेगी। -मनोज मद्धेशिया, मेंबर, एयरपोर्ट सलाहकार समिति त्योहार के सीजन में एयर फेयर बढ़ ही जाता है। अगर किराया कम हुआ है तो अच्छी बात है। इसका असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा। अभिषेक सिंह, ट्रेवेल संचालक तेल कंपनियों ने फ्यूल का दाम कम किया है। इससे आम पब्लिक की कनेक्टिविटी और बढ़ेगी। ज्यादातर लोग हवाई सफर से ही जाना चाहेंगे। पंकज सिंह, ट्रेवेल संचालक