वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर शनिवार को अवैध निर्माण और जमीन की प्लाङ्क्षटग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नगवां और मुगलसराय वार्ड में अवैध प्लाङ्क्षटग पर वीडीए का बुलडोजर गरजा. वीडीए ने कालोनाइजर के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर शनिवार को अवैध निर्माण और जमीन की प्लाङ्क्षटग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। नगवां और मुगलसराय वार्ड में अवैध प्लाङ्क्षटग पर वीडीए का बुलडोजर गरजा। वीडीए ने कालोनाइजर के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसी प्रकार नगवां और सिकरौल वार्ड में अवैध निर्माण को सील किया गया। उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारी और अवर अभियंता को हिदायत देते हुए अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। संलिप्तता मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

नक्शा नहीं कराया था पास

जोनल अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि सीर गोर्वधन में वीडीए से बिना ले-आउट पास कराए अशोक ङ्क्षसह व कन्हैया यादव वगैरह आठ बीघा में प्लाङ्क्षटग कर रहे थे। बुलडोजर से अवैध बाउंड्री को तोडऩे के साथ उनके खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगवां वार्ड के अवर अभियंता आरके ङ्क्षसह ने बताया कि गायत्री नगर में जगनारायण व मारुति नगर में राजनाथ अवैध निर्माण कर रहे थे। मारुति नगर कालोनी में ही वीरेंद्र यादव छत की शटङ्क्षरग कर रहे थे। सीमा ङ्क्षसह दूसरे मंजिल पर निर्माण कर रहीं थीं। सभी भवनों को सील करने के साथ लंका पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।

18 बीघा में अवैध प्लाटिंग

उधर, मुगलसराय वार्ड के जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि मुगलसराय मौजा-करवत में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए 18 बीघा में अवैध प्लाङ्क्षटग हो रही थी। बाउंड्री तोडऩे के साथ वहां साइन बोर्ड लगा दिया है कि वीडीए से ले-आउट पास नहीं है। सिकरौल वार्ड के अवर अभियंता अतुल मिश्रा ने बताया कि लालपुर आवासीय योजना प्रथम के सामने डा। शिवेष जायसवाल अवैध तरीके से निर्माण कर रहे थे। उसे सील करने के साथ पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।

Posted By: Inextlive