केंद्र में लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी का 18 जून को पहली बार काशी आगमन हो रहा है. इस मौके पर काशीवासियों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने काशी की गरिमा के अनुरूप भव्य स्वागत की योजना बनाई है.

वाराणसी (ब्यूरो)केंद्र में लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी का 18 जून को पहली बार काशी आगमन हो रहा है। इस मौके पर काशीवासियों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने काशी की गरिमा के अनुरूप भव्य स्वागत की योजना बनाई है। पीएम मोदी के वेलकम की तैयारी के संबंध में शुक्रवार को गुलाबबाग स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के विभिन्न मोर्चों की क्रमवार बैठकें हुईं। मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा, पीएम मोदी का 18 जून को काशी में प्रथम आगमन हो रहा है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी राजातालाब के निकट मेहंदीगंज में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन

किसान सम्मेलन के पश्चात पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। जहां से वे सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे एवं गंगा आरती में भाग लेंगे। महानगर की सीमा में पहुंचने पर काशीवासी और पार्टी कार्यक्रम पीएम का जगह-जगह स्वागत करेंगे.

यहां करेंगे वेलकम

पुलिस लाइन पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा, चौकाघाट पर किसान मोर्चा, लहुराबीर पर महिला मोर्चा, कबीर चौरा पर युवा मोर्चा, मैदागिन पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ढोल नगाड़े, शंखनाद, डमरू दल एवं पुष्प वर्षा कर अपने सांसद एवं देश के पीएम नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत करेंगे। बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, नम्रता चौरसिया, कुसुम पटेल, रानिका जायसवाल आदि उपस्थित रहीं।

Posted By: Inextlive