Varanasi news: बनारस के बुलानाला में चार मंजिला गेस्ट हाउस में आग, मची अफरा-तफरी
वाराणसी (ब्यूरो)। बुलानाला स्थित शिवङ्क्षलगम इन गेस्ट हाउस में बुधवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बुधवार की दोपहर हुई घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व कोतवाली से फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह एसी में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बुलानाला में चार मंजिला गेस्ट हाउस को राहुल संचालित करते हैं। दोपहर में तीन बजे चौथे मंजिल पर मौजूद कमरा संख्या 307 से धुआं व आग की लपटें निकलते देख कर्मचारियों मेें अफरा-तफरी मच गई। सभी को बाहर निकालकर इसकी सूचना स्थानीय थाने और फायर ब्रिगेड को दी। कोतवाली परिसर में मौजूद दो गाडिय़ां तत्काल मौके पर पहुंच गईं। अग्निशमन कर्मी गेस्ट हाउस की बिजली सप्लाई बंद करके चौथे मंजिल पर पहुंची। वहां फैले धुएं की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए कमरा संख्या 307 में दाखिल हुई। पानी की बौछार से आग को आगे नहीं बढऩे दिया।
गेस्ट हाउस के मैनेजर अभिषेक वर्मा का कहना है कि दो लोग ठहरे हुए थे लेकिन उस वक्त गेस्ट हाउस में नहीं थे। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए गए हुए थे। एसीपी कोतवाली डा। ईशान सोनी के अनुसार एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग से गेस्ट हाउस में मौजूद कोई हताहत नहीं हुआ। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद ङ्क्षसह राजपूत का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है। गेस्ट हाउस के लाइसेंस आदि की जांच के बाद उसमें आग से बचाव के इंतजाम की जांच की जाएगी।