साइबर क्राइम थाना में सोमवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई. इसकी चपेट में आने से वहां लगे कंप्यूटर व एसी जल गए. वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग को बढऩे नहीं दिया.

वाराणसी (ब्यूरो)। साइबर क्राइम थाना में सोमवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसकी चपेट में आने से वहां लगे कंप्यूटर व एसी जल गए। वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग को बढऩे नहीं दिया। अग्निशमन यंत्रों की मदद उसे बुझा लिया। एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी पहुंच गई थीं। आग की चपेट में आए कंप्यूटरों ने काम करना बंद कर दिया था। इसकी वजह से एफआइआर की कापी भी नहीं निकल पा रही थी। इसके चलते देर तक काम प्रभावित रहा। वहीं कंप्यूटर में मौजूद डाटा को रिकवर करने का प्रयास भी होता रहा। डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार के आग से खास नुकसान नहीं हुआ है। सभी कंप्यूटर में हार्ड डिस्क होने की वजह महत्वपूर्ण डाटा उसमें सेव थे जिन्हें रिकवर कर लिया गया है। शार्ट सर्किट से जले बिजली के तारों को भी बदला जा रहा है।

Posted By: Inextlive