सिटी बस यात्रियों को किराए में राहत देने की योजना है. इलेक्ट्रिक बस और सिटी बस की साधारण सेवाओं में दो से पांच रुपये तक किराया सस्ता हो जाएगा. इस आशय का पत्र नगरीय परिवहन निदेशालय ने सभी महानगरीय जिलों को जारी कर दिया है. सिस्टम में नया किराया फीड करने के बाद सितंबर के पहले सप्ताह से इसे लागू करने की तैयारी है

वाराणसी (ब्यूरो)। सिटी बस यात्रियों को किराए में राहत देने की योजना है। इलेक्ट्रिक बस और सिटी बस की साधारण सेवाओं में दो से पांच रुपये तक किराया सस्ता हो जाएगा। इस आशय का पत्र नगरीय परिवहन निदेशालय ने सभी महानगरीय जिलों को जारी कर दिया है। सिस्टम में नया किराया फीड करने के बाद सितंबर के पहले सप्ताह से इसे लागू करने की तैयारी है। इलेक्ट्रिक बस का वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की सेवा लेने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले दिनों पैसे लौटाने में फजीहत के चलते किराए को राउंड फिगर कर दिया गया था। इसका असर यात्रियों की जेब पर भी पड़ा। मजबूरन उन्हें दो से पांच रुपये अतिरिक्त चुकाना पड़ता था। यात्रियों से मिले फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए किराए में पुन: विचार करने का निर्णय लिया गया।

--------------

नए किराए का स्लैब

इलेक्ट्रिक बस

0 से 4 किलो मीटर 10 रुपये

04 से 7 किलो मीटर 15 रुपये

10 से 13 किलो मीटर 25 रुपये

20 से 24 किलो मीटर 40 रुपये

70 से 76 किलो मीटर 85 रुपये

साधारण सिटी बस

0 से 4 किलोमीटर 5 रुपये

04 से 7 किलोमीटर 10 रुपये

10 से 13 किलोमीटर 20 रुपये

20 से 24 किलोमीटर 35 रुपये

70 से 76 किलोमीटर 80 रुपये

सिटी बस के किराए में राहत देने की योजना है। नगरीय परिवहन निदेशालय के निर्देशानुसार इसे लागू कराया जाएगा।

-गौरव वर्मा, प्रबंध निदेशक, वीसीटीएसएल

Posted By: Inextlive