Varanasi news: करवा चौथ-दिवाली से पहले कपड़ा मार्केट में बूम से खिले व्यापारियों के चेहरे
वाराणसी (ब्यूरो)। करवा चौथ-दिवाली के ठीक पहले कपड़ा बाजार में जबरदस्त चमक बिखरी है। दीपावली की कपड़ों की खरीदारी के साथ कस्टमर्स सर्दियों और लगन की भी खरीदारी करना शुरू कर दिए हैैं। फिलहाल दिवाली पर गारमेंट्स मार्केट में लड़के शॉर्ट कुर्ता के साथ जींस तो पसंद कर रहे हैं, वहीं लड़कियां अफगानी सूट के साथ गाउन को काफी लाइक कर रही हैं। इस दीपावली पर ज्यादातर यंगस्टर्स कुर्ता और जींस में दीप जलाएंगे, वहीं लेडीज रेशमी साडिय़ों में पेस्टल कलर डार्क मैरुन की साडिय़ां काफी पसंद कर रही है।
मार्केट में कस्टमर्स ही कस्टमर्सदिवाली पर हर साल बाजार में चमक रहती है, लेकिन इस साल एक पखवाड़ा पहले से बाजार दमकने लगा है। प्रमुख रूप से रेडिमेड व कपड़ा बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं व बुजुर्गों के लिए खास कपड़े दुकानों में कस्टमर्स की काफी भीड़ आ रही है। शोरूम में यंगस्टर्स के पसंद के अनुरूप स्टाल देखने को मिल रहा है। गोदौलिया, दशाश्वमेध, दालमंडी, लक्सा, गुरुबाग, लहुराबीर, पांडेयपुर, मलदहिया, सिगरा, लंका मार्केट समेत कई जगह कस्टमर्स की भीड़ आ रही है।
मैरुन कलर की डिमांडदीपावली पर मैरुन कलर की साडिय़ां पहनकर महिलाएं पूजन करेंगी। इसके लिए शोरुम में पेस्टल कलर्स के अलावा टे्रडिशनल बनारसी साड़ी की डिमांड खूब है। बनारसी में जरदोजी कढ़ाई वाली साड़ी भी काफी पसंद की जा रही है। मैरुन के बाद चटक लाल कलर की साडिय़ां लेडीज खूब पसंद कर रही हंै, जोकि 1 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक मार्केट में मौजूद हैैं।
शॉर्ट कुर्ता व अफगानी सूट यंगस्टर्स इस बार दीपावली पर शार्ट कुर्ता के साथ जींस पहनकर दीपोत्सव मनाएंगे। वहीं कॉलेज गोइंग गल्र्स अफगानी सूट काफी पसंद कर रही हंै। गारमेंट्स शोरुम में इन कपड़ों की काफी डिमांड है। इसको देखते हुए दुकानदार भी एक से एक वॅरायटी के कुर्ते शोरुम्स में सजा रखे हैं। वहीं अफगानी सूट भी कई रेंज में अवेलेबल हंै। ये हैं रेट (रुपये में) बनारसी साड़ी : 1000-25000 रायल सिल्क साड़ी : 1000-8000 डोला सिल्क साड़ी : 2500-12000 नेट साड़ी : 1000-10000 कश्मीरी रेशम साड़ी : 1500-12000 बनारसी लांचा : 1500-14000 रेशम नेट लांचा : 2000-15000 कुर्ता : 300-500 अफगानी सूट : 1000-3000 कपड़ा बाजार में इस साल एक पखवाड़ा पहले से रौनक देखने को मिल रही है। यह एक अच्छा संकेत है। दीपावली के मद्देनजर कुर्ता, जींस के अलावा अफगानी सूट की काफी डिमांड है। श्रीनारायण खेमका, ओनर, गोविंद वस्त्रालयइस बार दीपावाली पर महिलाएं ज्यादातर पेस्टल कलर के अलावा लाल और मैरून कलर की साडिय़ां काफी पसंद कर रही हैं।
ऊमेश जोगोई, ओनर, वंदना सिल्क हमने तो इस बार दीपावली पर मैरुन कलर की साड़ी खरीद ली है। यही साड़ी पहनकर दीप जलाऊंगी और लक्ष्मी पजन करुंगी। जोनाली भट्टाचार्या, कस्टमर्स दीपावली के लिए हमने नेट में रेड कलर की साड़ी खरीदी है जिस पर जरदोजी की कढ़ाई की गई है। इसे पहनकर पूजन करुंगी। मनीष, कस्टमर्स