काशी में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है. कोई भी ऐसा रूट नहीं है जहां इलेक्ट्रिक वाहन फर्राटा न भर रहे हों. इलेक्ट्रॉनिक टूह्वीलर थ्रीह्वीलर से लेकर फोर ह्वीलर की हर रोड पर बहार है. ईवी हर उम्र के लोगों की पसंद है लेकिन शहर में चार्जिंग प्वाइंट की शॉर्टेज है.

वाराणसी (ब्यूरो)। काशी में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है। कोई भी ऐसा रूट नहीं है, जहां इलेक्ट्रिक वाहन फर्राटा न भर रहे हों। इलेक्ट्रॉनिक टूह्वीलर, थ्रीह्वीलर से लेकर फोर ह्वीलर की हर रोड पर बहार है। ईवी हर उम्र के लोगों की पसंद है, लेकिन शहर में चार्जिंग प्वाइंट की शॉर्टेज है। लांग रूट पर निकले लोगों के स्कूटी की बैट्री डाउन हो जाए तो पैदल ही घसीट कर लाना पड़ेगा। दरअसल, शहर के चौराहे और तिराहे पर चार्जिंग प्वाइंट नहीं हैं। इसके लिए आम पब्लिक को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। नगर निगम ने चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए स्थान तो चिह्नित कर लिया है लेकिन शासन की तरफ से हरी झंडी मिलना बाकी है।

सिटी में ईवी का प्रेशर

ऑटोमोबाइल सेक्टर के एक्सपर्ट की मानें तो पिछले दो सालों में टूह्वीलर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 50 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं, थ्रीह्वीलर वाहनों की संख्या 30 हजार के आसपास है। इसके अलावा फोरह्वीलर वाहनों की संख्या भी 2 हजार के पास पहुंच गई है। इसके बाद भी डिमांड धीरे-धीरे बढ़ रही है।

34 चार्जिंग स्टेशन का इंतजार

ईवी वाहनों के प्रेशर को देखते हुए नगर निगम की शहर में 34 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए लैंड की तलाश पूरी हो चुकी है। प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन की तरफ से हरी झंडी मिलना बाकी है। चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कई बार संगठनों ने नगर आयुक्त से मांग की थी।

भेजा गया प्रपोजल

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया, नगर निगम क्षेत्र में 34 स्थानों पर ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्लान नगर निगम ने तैयार किया था। इसके लिए शासन के पास प्रस्ताव भी भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इन सभी 34 स्थानों पर ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जाएगा। 34 चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद वाराणसी सबसे ज्यादा ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट तैयार करने वाला प्रदेश का पहला क्षेत्र हो होगा।

ई रिक्श के लिए चिह्नित स्थान

- जैतपुरा

- कज्जाकपुरा

- सूजाबाद

- पिसौर

- चुप्पेपुर

- पहाड़पुर

- हाल

- बरईपुर

- शहरखास

- फरीदपुर

- जोल्हा

- गुरुधाम पार्क

- भदैनी

- रविन्द्रपुरी

- कबीर नगर

- कैंटोमेंट

- रामापुरा

- काशीपुरा

जल्द ही शहर में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। स्थान चिह्नित कर लिया गया है। बजट आने के बाद स्टेशन बनाने का काम शुरू होगा।

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

एक नजर में ईवी

50,000 टू ह्वीलर

30,000 थ्री ह्वीलर

2000 फोर ह्वीलर

Posted By: Inextlive