पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नगर निगम क्षेत्र के व्यस्ततम 29 किमी. परिधि की इंच-इंच भूमि को अतिक्रमण मुक्ति के लिए शुक्रवार को अमोघ शस्त्र चलाया. 46 पुलिसकर्मियों को नामित करते हुए अलग-अलग को विभिन्न क्षेत्र में निर्धारित स्थान को अतिक्रमण मुक्त करने का जिम्मा सौंप दिया. अतिक्रमण भूमि का पैमाना न्यूनतम 150 मीटर और अधिकतम दो किमी. रखा गया है.

वाराणसी (ब्यूरो)। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नगर निगम क्षेत्र के व्यस्ततम 29 किमी। परिधि की इंच-इंच भूमि को अतिक्रमण मुक्ति के लिए शुक्रवार को अमोघ शस्त्र चलाया। 46 पुलिसकर्मियों को नामित करते हुए अलग-अलग को विभिन्न क्षेत्र में निर्धारित स्थान को अतिक्रमण मुक्त करने का जिम्मा सौंप दिया। अतिक्रमण भूमि का पैमाना न्यूनतम 150 मीटर और अधिकतम दो किमी। रखा गया है। मानीटङ्क्षरग की जिम्मेदारी छह सहायक पुलिस आयुक्तों को सौंपी गई है। पुलिस आयुक्त के औचक निरीक्षण में कहीं अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित उस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का जिम्मा उठाने वाले प्रभारी निरीक्षक, पुलिस चौकी प्रभारी और दारोगा को निलंबित कर दिया जाएगा।

-----------------------

इन थाना एरिया में अतिक्रमण

दशाश्वमेध, चौक, लक्सा, कोतवाली, आदमपुर, रामनगर, लंका, भेलूपुर, चितईपुर, मंडुवाडीह, रोहनिया, लोहता, सारनाथ, लालपुर पांडेयपुर, शिवपुर, कैंट थाना क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी की गई है।

-----------------------

फैक्ट एंड फीगर

-15 प्रभारी इंस्पेक्टर

-25 पुलिस चौकी प्रभारी

-06 दरोगा होंगे

-06 सहायक पुलिस आयुक्त

------------------------

क्राइम मीङ्क्षटग में कसे गए थानेदार, मिली जिम्मेदारियां

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को काशी जोन के पुलिस अधिकारियों और थानेदारों संग मीङ्क्षटग की। थानावार अपराधों की समीक्षा करने के बाद क्राइम कंट्रोल के सख्त निर्देश संग पूर्व की घटनाओं के राजफाश की बात कही। उनका जोर आईजीआरएस की समस्याओं का 10 दिन में निस्तारण पर रहा। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर गुंडा/गैंगस्टर की कार्रवाई करें। मिशन शक्ति अभियान में तेजी लाएं। कहाकि थानों पर लोगों का सम्मान करें तथा उनकी परेशानी सुनने में कोताही न बरतें।

Posted By: Inextlive