विद्युत मजदूर संगठन व विद्युत संविदा मजदूर संगठन की ओर से सोमवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भिखारीपुर कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे हैं. इस दौरान सभी कर्मचारी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. प्रदेश संयोजक उदय प्रताप ङ्क्षसह का कहना है कि हम लोगों को विभाग द्वारा कोई सुविधा नहीं दिया जा रहा है.

वाराणसी (ब्यूरो)। विद्युत मजदूर संगठन व विद्युत संविदा मजदूर संगठन की ओर से सोमवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भिखारीपुर कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे हैं। इस दौरान सभी कर्मचारी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदेश संयोजक उदय प्रताप ङ्क्षसह का कहना है कि हम लोगों को विभाग द्वारा कोई सुविधा नहीं दिया जा रहा है। हमारे साथियों का काम करते समय निधन हो जाता है। इसके अलावा मनमाने तरीके से कर्मचारियों का तबादला कर दिया जा रहा हैं। इंद्रेश राय ने कहा कि शासन द्वारा नियम का पालन नहीं किया जा रहा है और विद्युत मजदूर से मनमाने तरीके से काम लिया जा रहा है। वेद प्रकाश राय ने कहा कि पांच सूत्रीय मुद्दे को लेकर विरोध शुरू किया हैं। राजकुमार यादव ने कहा कि संविदा कर्मचारियों से काम लिया जा रहा हैं लेकिन उनके सुविधाओं का ध्यान नहीं दिया जा रहा और बिना कारण कुछ कर्मचारियों को निकालकर नये लोगों की भर्ती कर लिया जा रहा है

सूर्य घर योजना की समस्याओं को डिस्कॉम ने किया दूर

वाराणसी : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आ रही कई दिक्कतों को डिस्काम ने दूर कर दिया है। इसकी सोलर संयंत्र स्थापना करने वाले यूपी नेडा के अधिकृत आपूर्तिकर्ताओं ने सराहना की। वहीं नेडा के अधिकारियों ने कहा कि अब वह कार्य में तेजी लाएं। वैसे 15 दिनों के दौरान लगभग 1000 उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ा गया।

आपूर्तिकर्ताओं की सोमवार को आरएमआइ एसडी दूबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ये बातें उठीं। सोलर संयंत्रों की स्थापना की प्रगति समीक्षा की गई बैठक में सर्वप्रथम यूपी नेडा द्वारा प्राधिकृत आपूर्तिकर्ताओं द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष प्राप्त किए गए लक्ष्यों की समीक्षा की गई। समस्त आपूर्तिकर्ताओं से रूफटाप संयंत्र स्थापना में नित्य प्रति आने वाली कठिनाइयों एवं प्रगति पर पृथक-पृथक वार्ता की गई। बैठक में नेडा के एसपीओ शशि गुप्ता, आरएमआइ उपकारी नाथ त्रिपाठी, नोडल अधिकारी रामबाबू गौतम, आरईसी प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश गौतम आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive