विभागीय अधिकारी एफआईआर के लिए संविदाकर्मियों को कर रहे हैं आगे विभागीय अधिकारी व पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई लगातार हो रही बदसलूकी

वाराणसी (ब्यूरो)कुआर बाजार में छापेमारी व राजस्व वसूली के दौरान बिजलीकर्मियों से बदसलूकी और बाद में पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाने से नाराज बिजलीकर्मियों ने मंगलवार को ङ्क्षपडरा उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। बिजलीकर्मियों का कहना था कि एफआइआर करवाने के लिए भी संविदाकर्मियों को ही विभागीय अधिकारी आगे कर रहे हैं। लगातार कर्मियों पर हमले और बदसलूकी हो रहे हैं लेकिन विभागीय अभियंता और पुलिस कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। उधर, कर्मचारियों पर हमले के मामले में विद्युत मजदूर संगठन के सदस्यों ने सिगरा स्थित विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता हृदयेश गोस्वामी से मुलाकात की और दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए पहल करने की मांग की। इस मौके पर वेद प्रकाश राय, इंद्रेश राय, राहुल कुमार, संजय ङ्क्षसह, तरूण राय, गुलाब यादव, प्रियांशु ङ्क्षसह आदि रहे.

चार माह के बकाए वेतन की मांग

नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीन विभिन्न उपकेंद्रों व वितरण खंडों पर कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर्स को चार माह से वेतन नहीं मिलने से वह मायूस हैं। पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के महामंत्री राजेश कुमार ने नवंबर से फरवरी माह तक के बकाए वेतन की मांग सर्किल अधिकारी से की है.

Posted By: Inextlive