जौनपुर में स्वास्थ्य विभाग टीम की छापेमारी में हास्पिटल की जगह लगा मिला हिंदू महासभा का बोर्ड
वाराणसी (ब्यूरो)। जौनपुर: जिले में स्वास्थ्य सेवाएं मनमानी तरीके चल रही हैैं इसकी एक बानगी नगर की नई आबादी मोहल्ले में संचालित हो रहे आदर्श हास्पिटल पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग टीम की ओर से दोबारा छापेमारी की गई। टीम के पहुंचने से पहले ही मौके पर अस्पताल की जगह ङ्क्षहदू महासंघ का कार्यालय मिला। इसके अंदर कार्यालय बनाकर अस्पताल चलाने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर टीम पहुंची उससे पहले ही चिकित्सक व कर्मचारी मौके से भागने में सफल हो गए, किसी के हाथ न लगने पर टीम को वापस लौटना पड़ा।
सीएमओ के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर रफीक फारूकी के नेतृत्व में डा। संजीव यादव टीम के साथ अस्पताल पहुंचे उसके पहले ही चिकित्सक अपने कर्मचारियों के साथ मौके से निकल गया। वहां जांच करने पर टीम को उक्त अस्पताल की जगह ङ्क्षहदू महासंघ का कार्यालय मिला। गत चार मार्च को न्यायालय के आदेश पर उक्त अस्पताल पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के पूर्व ही उक्त अस्पताल का बोर्ड हटाकर चिकित्सक अपने कर्मचारियों के साथ मौके से फरार हो गया था। अस्पताल की बोर्ड की जगह ङ्क्षहदू महासंघ बोर्ड लगा मिला। पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर रफीक फारुकी ने फर्जी रूप से संचालित हो रहे उक्त अस्पताल के संचालक के विरुद्ध कोतवाली पुलिस में मुकदमा भी पंजीकृत कराया था।
इस संबंध में अधीक्षक डाक्टर फारूकी ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर कार्रवाई के क्रम में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे आदर्श हास्पिटल पर छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल चलते पाए जाने पर भवन को भी सील कर दिया जाएगा।