Varanasi news: शहर के 13 सरोवर-कुंडों में विसर्जित की जाएंगी दुर्गा प्रतिमाएं
वाराणसी (ब्यूरो)। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम ने 13 सरोवर-कुंड चिह्नित किए हैं। इसमें अस्थायी सरोवर भी शामिल हैं। इनकी सफाई भी तेज कर दी गई है। इसमें कंपनी बाग स्थित सरोवर व शंकुलधारा पोखरा की सफाई में मजदूर जुट गए हैं। शहर में लगभग 300 छोटी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित होती हैं। उन्हें विसर्जित करने के लिए कुंड पहले से तय किए जा चुके हैं।
महापौर अशोक कुमार तिवारी ने दशहरा से पहले चिह्नित विसर्जन कुंडों, सरोवरों, कुंडों व तालाबों की सफाई कराने के साथ प्रकाश व्यवस्था व सड़कों को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। निगम के मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन ने बताया कि दशहरा से पहले चिह्नित विसर्जन कुंडों की सफाई पूर्ण ली जाएगी। चिह्नित अस्थायी सरोवर-कुंड आदमपुर जोन : मछोदरी पार्क स्थित तालाब कोतवाली जोन : कंपनी बाग स्थित सरोवर (मंदागिनी कुंड) व ईश्वरगंगी पोखरावरूणापार जोन : पहडिय़ा पोखरा व गणेशपुर पोखरा
-दशाश्वमेध जोन : लक्ष्मीकुंड, लहरतारा
-भेलूपुर जोन : शंकुलधारा पोखरा, बीएचयू परिसर व विश्व सुंदरी पुल के पास अस्थायी सरोवर -ऋषि मांडवी जोन : भिखारीपुर, कंदवा -रामनगर व सूजाबाद