ई-रिक्शा रूट निर्धारण व्यवस्था का विरोध कर रहे अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के बैनर तले चालकों ने बुधवार को मार्च निकाला. कचहरी से प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचकर ई-रिक्शा की चाबी सौंपने के लिए निकले चालकों को गुरुधाम पर मौजूद भारी पुलिस बल ने रोक दिया.

वाराणसी (ब्यूरो)। ई-रिक्शा रूट निर्धारण व्यवस्था का विरोध कर रहे अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के बैनर तले चालकों ने बुधवार को मार्च निकाला। कचहरी से प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचकर ई-रिक्शा की चाबी सौंपने के लिए निकले चालकों को गुरुधाम पर मौजूद भारी पुलिस बल ने रोक दिया। थोड़ी देर की गहमा-गहमी के बाद विधायक को ज्ञापन सौंपकर ई-रिक्शा चालक लौट गए।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ई-रिक्शा चालकों ने कचहरी से पैदल प्रस्थान किया। एहतियातन उनके साथ पुलिस के जवान चल रहे थे। नदेसर, अंधरापुल, मलदहिया, सिगरा, कमच्छा होते दोपहर में गुरुधाम पहुंचे। ई-रिक्शा चालकों के आंदोलन को देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। उन्हें जवाहर नगर स्थित संसदीय कार्यालय जाने से रोकने के लिए बैरिकेङ्क्षडग की गई थी। बैरिकेङ्क्षडग के आगे जाने की कोशिश कर रहे चालकों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की हुई। चालकों का प्रतिनिधिमंडल यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी के नेतृत्व में संसदीय कार्यालय में मौजूद विधायक सौरभ श्रीवास्तव से मिल। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। लगभग एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन के बाद ई-रिक्शा चालक लौट गए।

Posted By: Inextlive