Kolkata Doctor Murder: वाराणसी में आज भी डाक्टर्स रहेंगे हड़ताल पर, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी
वाराणसी (ब्यूरो)। कोलकाता में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डाक्टर के यौन उत्पीडऩ और हत्या के विरोध में आइएमए की ओर से देशव्यापी हड़ताल आज से 24 घंटे के लिए शुरू किया गया है। इस दौरान सभी डाक्टर हड़ताल पर रहेंगे। मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सिर्फ आपातकालीन और आंतरिक रोगी सेवाएं जारी रहेंगी। इसके बाद अन्य सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। पैथालाजी, डायग्नोस्टिक के कर्मी भी हड़ताल पर रहेंगे। वहीं शुक्रवार को आल इंडिया फेडरेशन गवर्नमेंट डाक्टर्स एसोसिएशन की अपील पर स्वास्थ्य कर्मियों ने काला फीता बांध कर काम किया है।
चिकित्सक समाज एक हो गयाआइएमए के अध्यक्ष डा। राहुल चंद्रा ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कालेज कोलकाता में पल्मोनरी मेडिसिन की रेजिडेंट महिला डाक्टर की नृशंस हत्या के विरोध में पूरा चिकित्सक समाज एक हो गया है। देश भर में डाक्टर्स हड़ताल पर है। भारत में आधुनिक चिकित्सा जगत इस जघन्य अपराध और जांच को लेकर सरकारी अधिकारियों के दयनीय रवैये के खिलाफ दिन-रात विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसके मद्देनजर 17 अगस्त सुबह छह बजे से लेकर 18 अगस्त सुबह छह बजे तक डाक्टर हड़ताल करेंगे। इसके बाद पुन: सभी काम पर लौट जाएंगे। आपातकालीन और आंतरिक रोगी सेवाओं को छोड़कर सभी चिकित्सा सेवाओं को 24 घंटे के लिए राष्ट्रव्यापी बंद करने की घोषणा की है। इस दौरान आइएमए ने कहा कि अगर सरकार कोई ठोस समाधान नहीं निकलती है तब हमें और तीव्र आंदोलन के लिए बाध्य में होना पड़ेगा।