Varanasi news: डेंगू हमलावर बच्चों-यूथ पर अटैक, चपेट में 6 साल से लेकर 30 साल तक के यंग
वाराणसी (ब्यूरो)। जिले में एक्टिव डेंगू के 14 मामलों ने सभी को डरा दिया है। डेंगू के मच्छर अब हॉटस्पाट एरिया से इतर नवशहरी एरिया में भी डंक मार रहे हंै। इन एरिया में बाहर निकलने वालों में 6 साल से लेकर 30 वर्ष तक के लोगों को मच्छर ज्यादा काट रहे हैं। नवशहरी क्षेत्र में 1097 तेज फीवर के पेशेंट्स मिलने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट भी अलर्ट हो गया है। मलेरिया अधिकारी डॉ। शरद चंद्र पांडेय की मानें तो इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक 1.49 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। इसमें हॉटस्पॉट एरिया के अलावा नवशहरी एरिया भी शामिल हैं। नवशहरी एरिया में भी जांच के दौरान कई लोगों में तेज बुखार की शिकायत मिलने पर उनका सैंपल लिया गया है। मच्छर काटने से लोग बीमार हो रहे हैं।
नए एरिया में फैला डेंगूडॉ। शरद चंद्र की मानें तो शहर में हॉट स्पॉट एरिया 34 और ग्रामीण एरिया में 24 हंै। हॉट स्पॉट एरिया के अलावा नवशहरी एरिया के कैंटोनमेंट, हीरामनपुर, लहरतारा, शिवदासपुर, पिसौर, मंडुआडीह समेत कई एरिया मच्छरों का प्रकोप से कई लोग बीमार मिले हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने कैंप लगाकर लोगों की जांच की है। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। 1 से लेकर 31 अगस्त तक 22 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है।
91 घरों को नोटिस नवशहरी एरिया में मच्छरों का लार्वा पाये जाने पर 91 घरों को नोटिस दिया गया है। इन घरों में लार्वा स्रोत मिलने पर बुखार से पीडि़त लोग मिले। एक अगस्त से अब तक करीब 1097 बुखार के मरीज पाए गए। जांच में कोई भी मलेरिया पॉजि़टिव नहीं मिला। बुखार से पीडि़तों की संख्या अधिक रही। इनका एज 6 से लेकर 30 वर्ष के हैं। इस एज ग्रुप के लोग मच्छरों के काटने से बीमार पड़ जा रहे हैं, क्योंकि बाहर सबसे अधिक बच्चे खेलते हैं। इसके बाद यूथ को मच्छर नहीं छोड़ रहे। बाहर किसी भी काम से निकल रहे तो उनको अपना शिकार बना रहे हैं। लगाए जा रहे स्क्रीनिंग कैंपसीएमओ डॉ। संदीप चौधरी ने बताया, स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ग्रामीण व नगर के पूर्व से चिन्हित हॉट स्पॉट क्षेत्रों में लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए स्क्रीनिंग और जागरुकता कैंप लगाए जा रहे हैं। साथ ही डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स, घर-घर जाकर मच्छरों का लार्वा खोजने और स्रोत विनाष्टीकरण का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर निगम और पंचायती राज के सहयोग से ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग भी कर रही है।
मच्छरदानी से लैस बेड डेंगू के रोगियों के उपचार के लिए प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और समस्त सरकारी चिकित्सालयों में मच्छरदानी युक्त बेड आरक्षित किए गए हैं। चारों सरकारी चिकित्सालयों एसएसपीजी कबीरचौरा, डीडीयू पांडेयपुर, एलबीएस रामनगर और एसवीएम भेलूपुर में 20-20 बेड मच्छरदानी युक्त आरक्षित किए गए हैं। समस्त शहरी व ग्रामीण सीएचसी पर 10-10 बेड और पीएचसी पर 5 बेड मच्छरदानी युक्त आरक्षित किए गए हैं। फैक्ट एंड फीगर 06 से 30 वर्ष के पेशेंट ज्यादा 1.49 लाख की जांच इस वर्ष 22 हजार लोगों की जांच अगस्त में 1097 लोग तेज बुखार से पीडि़त नए एरिया -कैंटोनमेंट -शिवदासपुर -मंडुआडीह -लहरतारा -बौलिया -चांदपुर -पिसौर -हीरामनपुर हॉटस्पॉट के अलावा नवशहरी एरिया में भी एंटीलार्वा की जांच कराई जा रही है। ज्यादातर बच्चे और यूथ बाहर निकलते हैं। इसलिए मच्छर सबसे अधिक इन्हीं को काटते हैं। -डॉ। एसएस कन्नौजिया, डिप्टी सीएमओ डेंगू के पेशेंट्स 2022- 562 (398- 6 से 30 एज ग्रुप के) 2023- 451 (345- 6 से 30 एज ग्रुप के) 2024- 14 (6- 6 से 30 एज ग्रुप के)