Varanasi news: साइबर ठगों ने ऐंठ लिए साढ़े सात लाख, केस दर्ज कर साइबर थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
वाराणसी (ब्यूरो)। साइबर ठगों ने कोतवाली अंतर्गत मध्यमेश्वर निवासी साई किशोर से शेयर बाजार में साढ़े सात लाख रुपये निवेश कराने के बाद पूरी रकम को ऐंठ लिए। साजिश की शुरुआत में 14 हजार 112 रुपये का निवेश कराने के बाद 5836 रुपये यानी कि 35 प्रतिशत की कमाई कराकर हुई। साई किशोर अपने खाते में रुपये होने के बाद भी निकासी नहीं कर पा रहें हैं। उन्होंने साइबर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
साई किशोर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गत 20 मई को उनका संपर्क वाट््सएप के जरिए रजत चोपड़ा से हुआ, जिसने शेयर बाजार में निवेश का तरीका बताया था। वह वाट््सएप पर निवेश का सुझाव दे रहा था, जो ज्यादातर सही निकले। भरोसा होने पर उसके ग्रुप ए-74 अपस्टक्स सर्विसेज दिनांक 20 जून को ज्वाइन कर लिया। एक जुलाई को उसके कहने पर 1008 रुपये प्रति शेयर मूल्य के 14 शेयर खरीदे तो 35 फीसद का मुनाफा यानी 19 हजार 62 रुपये में शेयर बिके, जिसकी धनराशि मेरे खाते में क्रेडिट भी हो गई।
शेयर खरीदने के लिए अगली अप्लाई 19 जुलाई को 19 हजार 200 शेयर खरीदने के लिए किया, जिसकी कीमत 14 लाख 40 हजार रुपये हो की सूचना भेजी गई। ग्राहक सेवा प्रतिनिधि को बताया कि मैं केवल एक लाख 44 हजार के शेयर खरीदे हैं। इसके बाद कई कारण बताकर रुपये फंसा दिया गया, जिससे मैं अपना ही रुपया नहीं निकाल पा रहा हूं। साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी और साइबर ठगों के हाथ में फंसे रुपये दिलाने के प्रयास में जुटी है।