Varanasi news: अच्छी कमाई के बहाने साढ़े छह लाख की साइबर ठगी
वाराणसी: कम निवेश करके अच्छी कमाई का लालच देकर साइबर ठगों ने चितईपुर थाना क्षेत्र के वृंदावन बिहार कालोनी निवासी अभिषेक कुमार से साढ़े छह लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस को दी गई तहरीर में अभिषेक ने बताया कि 19 अगस्त को उनके मोबाइल पर मैसेज आया। इसमें शेयर मार्केट में कम निवेश करके अच्छी कमाई के बारे में जानकारी दी गई थी। उस पर भरोसा करके मैसेज में दिए ङ्क्षलक के जरिए स्टाकमैक्स नाम के व्हाट््सएप ग्रुप से जुड़ा। ग्रुप एडमिन कीर्ति ने शुरुआत में छोटे-छोटे टास्क दिए। इसके बदले अभिषेक को कुछ रुपये मिले। इसके बाद अधिक रुपये कमाने के लिए रुपये निवेश करने का सुझाव दिया। उसके कहने पर अभिषेक ने शेयर मार्केट निवेश के नाम पर कई बार में साढ़े छह लाख रुपये उसके बताए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद कोई रुपये नहीं मिले। अभिषेक ने अपने रुपये वापस पाना चाहा तो उससे और अधिक रुपयों की मांग की जाने लगी.