Varanasi Crime News:भुवनेश्वर नगर कालोनी की वृद्धा सरस्वती देवी का पैर छूकर बदमाश ने आशीर्वाद लिया फिर उनके बेटे रामानुज ङ्क्षसह का खुद को दोस्त बता घर में जा पहुंचा. वृद्धा से चाय-नाश्ता की फिर अपने आने का प्रयोजन बताते कहा कि आपके पुराने जेवरात की सफाई करने संग नए गहने भी बनवाने हैं.

वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi Crime News: भुवनेश्वर नगर कालोनी की वृद्धा सरस्वती देवी का पैर छूकर बदमाश ने आशीर्वाद लिया फिर उनके बेटे रामानुज ङ्क्षसह का खुद को दोस्त बता घर में जा पहुंचा। वृद्धा से चाय-नाश्ता की फिर अपने आने का प्रयोजन बताते कहा कि आपके पुराने जेवरात की सफाई करने संग नए गहने भी बनवाने हैं। भरोसे में लेने को रामनुज से फोन पर बात करने का नाटक करते हुए भरोसे को पुख्ता किया, फिर वृद्धा से जेवरात ले लिए और उन्हें नए जेवरात दिलाने को बाइक पांडेयपुर फ्लाइओवर के नीचे ले जाकर धोखे से भाग निकला। ठगी का एहसास होने पर सरस्वती घर लौट बहू को घटना की जानकारी दी। कैंट पुलिस बदमाशों के पीछे दौड़ी, लेकिन नतीजा सिफर निकला।

चाय-नाश्ता भी कराईं

आजमगढ़ जिले के बूढऩपुर की 65 वर्षीय सरस्वती ङ्क्षसह के पुत्र रामनुज एसबीआइ (आजमगढ़) में कर्मचारी हैं। सरस्वती ने बताया कि भुवनेश्वर नगर कालोनी में बहू, पौत्री संग रहती हैं। गुरुवार सुबह आठ बजे वह अपनी पोती को स्कूल छोडऩे को घर से बाहर आईं, तभी बाइक सवार युवक उनके पास पहुंचा। पैर छूए और खुद को रामानुज का दोस्त बताते बोला कि आपके गहने बदलवाने हैं। सरस्वती बदमाश को घर में ले जाकर चाय नाश्ता कराईं। बातचीत में बदमाश वृद्धा को भरोसे में लेकर सोने की एक चेन, दो कान की बाली, दो अंगुठी, दो मोती की माला और सोने का लाकेट लेकर अपने पास रख लिया। नए जेवरात दिलाने को अपनी बाइक से पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे ले जाकर बैठा दिया और उनका मोबाइल लेकर 10 मिनट में लौटने की बात कहकर भाग निकला। पुलिस चौकी अर्दली बाजार के दारोगा सुहैल खां ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाश की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive