सड़कें लोगों की सहूलियत के लिए बनाई जाती हैं. ना कि करतब दिखाने के लिए. सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में आए दिन रिंग रोड फुलवरिया फोरलेन और हरहुआ फ्लाईओवर पर स्टंट करते हुए यंगस्टर्स की तस्वीरें वायरल होती हैं. स्टंटबाजों के करतब से दूसरे वाहन चालकों को परेशानी होती है. एक्सीडेंट भी हो जाता है.

वाराणसी (ब्यूरो) सड़कें लोगों की सहूलियत के लिए बनाई जाती हैं। ना कि करतब दिखाने के लिए। सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में आए दिन रिंग रोड, फुलवरिया फोरलेन और हरहुआ फ्लाईओवर पर स्टंट करते हुए यंगस्टर्स की तस्वीरें वायरल होती हैं। स्टंटबाजों के करतब से दूसरे वाहन चालकों को परेशानी होती है। एक्सीडेंट भी हो जाता है। अब इन स्टंटबाजों पर पुलिसिया एक्शन शुरू हो गया है। रविवार रात अभियान चलाकर ऑन रोड कमिश्नरेट पुलिस ने 11 स्टंटबाजों पर कार्रवाई की। पुलिस ने इन स्टंटबाजों से भारी जुर्माना वसूला। किसी से छह हजार तो किसी से 10 हजार जुर्माना वसूला गया। साथ ही बाइकों को सीज किया गया। भविष्य में पकड़े जाने पर डीएल कैंसिल करने की चेतावनी दी गई। सोमवार को बैंकों व वित्तीय प्रतिष्ठानों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना नंबर व तीन सवारी वाहन सीज किए गए।

दूसरों की सुरक्षा का परवाह नहीं

शहर में बहुत से यंगस्टर्स कार और बाइक से सड़कों पर स्टंट करते हुए नजर आते हैं। ये स्टंटबाज दूसरों की सुरक्षा की बिल्कुल भी परवाह नहीं करते। बेधड़क सड़कों पर हवा में बाइक उड़ाते हैं, तो कभी कार के टायर रगड़ते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ ऐसे इस तरह की बहुत सी घटनाएं देखने को मिली है।

36 हजार तक के चालान

सड़कों पर चलने के लिए भी आम जनता के लिए कानून बनाए गए हैं। इन कानून का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है। इसके तहत ऐसे लोगों पर अलग-अलग धाराओं में 2500 से लेकर 36,000 रुपए तक का चालान काटा जा सकता है। यह रकम अपराध की श्रेणी के देखते हुए बढ़ भी सकती है। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत सड़कों पर लापरवाही से ड्राइविंग करना, ऑथराइज्ड ट्रैफिक लाइन से अलग हटकर ड्राइविंग करना ड्राइविंग करते समय हाथ में किसी डिवाइस या मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना। यह सब निषेध है। यानी कोई यह सब चीज करता है तो उसे 10,000 रुपए तक का जुर्माना देना होता है।

जबर्दस्त चेकिंग अभियान

बाइक सवारों के अपराध से आजिज पुलिस ने पिछले तीन दिन से चेङ्क्षकग अभियान चलाया है। चेङ्क्षकग में थानेदार, चौकी प्रभारी भारी फोर्स के साथ तिराहे-चौराहों पर मुस्तैद दिखे। कई स्थानों पर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी भी अपनी टीम के साथ वाहनों की चेङ्क्षकग कराए। अभियान के तहत पुलिस गलियों तक में जा पहुंची। सड़कों व गलियों में शराब पीने वालों व बाजार में घूमने वाले मनचलों, बिना नंबर की गाडिय़ों, अतिक्रमण करने वालों व दो पहिया वाहनों से स्टंट करने वालों की चेङ्क्षकग कर कर कार्रवाई की।

फैक्ट एंड फीगर

129 कार्रवाई सड़क पर शराब सेवन करने वालों पर

41 मनचले युवकों पर कार्रवाई।

11 स्टंट करने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई।

1309 गाडिय़ां सीज की गईं।

309 अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई।

अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पूरे जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी तरह की कार्रवाई हो रही है। स्टंटबाजों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए इन यंगस्टर्स के पेरेंट्स से संवाद किया जा रहा है।

-मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर

स्टंटबाजी ने ली जान

कछवां रोड के चित्रसेनपुर गांव के पास किसान सब्जी मंडी के सामने स्टंट करते हुए प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने लेढ़ुवाई गांव निवासी राधेश्याम गुप्ता (59) को टक्कर मार दी। हादसे में राधेश्याम गुप्ता की मौत हो गई। तीन अलग-अलग बाइक पर सवार आरोपित तेजी से वाराणसी की ओर भाग निकले।

Posted By: Inextlive