पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान स्कूलों में सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपायों पर चर्चा की गई.


वाराणसी (ब्यूरो)। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान स्कूलों में सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न सुरक्षा उपायों स्कूल परिसरों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, नियमित पुलिस पेट्रोङ्क्षलग और साइबर सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए छात्रों और स्टाफ को आनलाइन खतरों से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने पर भी विचार किया गया।

पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि स्कूल के 100 मीटर के रेडियस में शराब, पान, गुटखा, सिगरेट की ब्रिक्री नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही स्कूलों के आसपास एंटी-रोमियो स्क्वाड सक्रिय करने के निर्देश दिए। स्कूल के समय पर यातायात सुव्यवस्थित किए के लिए यातायात पुलिसकर्मी की तैनाती करने के लिए भी कहा गया। कहा कि यातायात नियमों के क्रम में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों/बालिकाओं के वाहन चलाने कार्रवाई की जाएगी। स्कूल परिसर में अस्त्र/शस्त्र ले जाने की अनुमति नहीं है। उक्त बैठक में पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डा। दीपक मधोक, अध्यक्ष राहुल ङ्क्षसह, सचिव पुष्पा अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज राजगडिय़ा, पूजा दीक्षित आदि मौजूद थीं।

Posted By: Inextlive