अवैध खनन में लिप्त होने की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने चोलापुर थाना प्रभारी अतुल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं हल्का प्रभारी सब इंस्पेक्टर बुद्धराज को निलंबित कर दिया है.

वाराणसी (ब्यूरो)। : अवैध खनन में लिप्त होने की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने चोलापुर थाना प्रभारी अतुल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं हल्का प्रभारी सब इंस्पेक्टर बुद्धराज को निलंबित कर दिया है। गोमती जोन के आइजीआरएस प्रभारी सब इंस्पेक्टर ईश्वर दयाल दुबे को चोलापुर थाना प्रभारी बनाया है।

चोलापुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पुलिस कमिश्नर को मंगलवार की शाम मिली। उन्होंने अपने एसओजी की टीम को अपने पीआरओ के साथ लश्करपुर क्षेत्र में भेजा तो वहीं वहां जेसीबी के माध्यम से अवैध खनन हो रहा था। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद जेसीबी व दो ट्रैक्टर को जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

चोलापुर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पुलिस से लगातार की जाती रही लेकिन स्थानीय पुलिस उस पर ध्यान नहीं देती थी। बता दें कि 19 जून को अवैध खनन की शिकायत खान अधिकारी प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में टीम चोलापुर के रौना कला गांव में जांच करने पहुंची। विद्युत उपकेंद्र के समीप मिट्टी लदे ट्रैक्टर को रोका। उस पर मौजूद लोगों के पास मिट्टी से संबंधित कोई कागजात नहीं था। जैसे ही टीम खनन स्थल की तरफ बढ़ी प्रांजल भट्टा से संबंधित सोनू यादव व उसके पिता ने टीम का पीछा करके रोक लिया। सोनू ने खान अधिकारी प्रशांत शर्मा को धक्का मारकर गिरा दिया। उसके पिता ने जान से मारने की नीयत से टाटा नेक्सन कार उन पर चढ़ाने का प्रयास किया। सोनू यादव व उसके पिता के खिलाफ चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

Posted By: Inextlive