जबसे एनईपी का न्यू सिलेबस जारी किया गया है तभी से बच्चों को स्टार्टअप की ओर बढ़ावा भी दिया गया है. कमाल की बात तो ये है कि स्टूडेंट भी इसमें अपना खूब इंटरेस्ट दिखा हैं. इससे पता चलता है कि यूथ का मन अपना बिजनेस करने में है न की जॉब में. स्टार्टअप की क्लासेज तो रोज स्कूलों में चल ही रही है पर अब स्कूल्स में इसे लेकर प्रैक्टिल भी शुरू हो गए हैं.

वाराणसी (ब्यूरो)। जबसे एनईपी का न्यू सिलेबस जारी किया गया है, तभी से बच्चों को स्टार्टअप की ओर बढ़ावा भी दिया गया है। कमाल की बात तो ये है कि स्टूडेंट भी इसमें अपना खूब इंटरेस्ट दिखा हैं। इससे पता चलता है कि यूथ का मन अपना बिजनेस करने में है, न की जॉब में। स्टार्टअप की क्लासेज तो रोज स्कूलों में चल ही रही है, पर अब स्कूल्स में इसे लेकर प्रैक्टिल भी शुरू हो गए हैं। साथ ही स्कूल में स्टूडेंट के लिए सेमिनार भी रखे जा रहे हैं, जिसमें बिजनेस सेक्टर के एक्सपर्ट स्टूडेंट को बिजनेस करने की टिप्स बताते हैं और उन्हें उनके कॅरियर के लिए गाइड करते हंै।

स्कूल्स में हो रहे सेमिनार

अभी हाल ही में क्रिमसन वल्र्ड स्कूल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया था, जिसमें बिजनेस सेक्टर से एक्सपर्ट को बुलाया गया था। एक्सपर्ट ने सबसे पहले स्टूडेंट्स से उनके स्टार्टअप आइडियाज पूछे, और फिर उन्हें बताया कि वह कैसे इस आइडिया पर वर्क कर सकते हैं। इसमें कुछ बच्चों के आइडिया तो एक्सपर्ट को इतने अच्छे लगे कि उन्होंने कहा कि वह खुद अपने बिजनेस में इन आइडिया को यूज करेंगे। सनबीम स्कूल, वरुणा में भी रोज स्टार्टअप की क्लास लग रही है। अब बच्चों को स्टार्टअप से जुड़े आइडियाज शेयर करने को कहा गया है। जो आइडियाज स्टूडेंट शेयर करेंगे, उसमें बच्चे प्रोजेक्ट भी बनाएंंगे। अगर किसी स्टूडेंट का स्टार्टअप आइडिया स्कूल को पसंद आया तो वह आगे आने वाले समय में स्टूडेंट की स्टार्टअप करने में मदद भी करेगा।

स्टूडेंट ने दिए आइडियाज

-ऐप डेवलपमेंट

-पॉडकास्टिंग

-सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

-मोबाइल कॉफ़ी कार्ट

- यूट्यूब चैनल

- लाइवस्ट्रीमिंग

- ग्राफिक डिजाइन

-सॉफ्टवेयर स्टार्टअप

स्टूडेंट बताएंंगे अपनी बिजनेस स्ट्रेटेजी

2 महीने बाद स्टूडेंट के लिए एस सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें स्टूडेंट ने जो भी आइडिया शेयर करे हैं। उसपर उन्हें प्रोजेक्ट तैयार करके लाना होगा। इसमें वह ये बताएंगे की उनकी बिजनेस करने की स्ट्रेटेजी क्या है। और वह अपने बिजनेस को कैसे बढ़ा सकते हैं। अभी कुछ दिन पहले हुए सेमिनार में स्टूडेंट को एक्सपर्ट ने बताया था कि वह सोशल मीडिया के जरिए कैसे अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हंै और भी चीजों जैसे बिजनेस कैसे शुरू करें, क्या क्या प्रॉब्लम फेस करनी होंगी, बिजनेस को और कैसे बढ़ाएं, सोशल मीडिया का फायदा अपने बिजनेस के लिए कैसे उठाए, इन सब चीजों के लिए एक्सपर्ट ने स्टूडेंट को गाइड किया था।

आज का यूथ बिजनेस करना चाहता है। जिसके लिए उन्हें एक सही मार्गदर्शन की भी जरूरत है। जो कि स्टूडेंट उन्हें समय समय पर देता रहता है।

अंजना देवा, डायरेक्टर, क्रिमसन वल्र्ड स्कूल

बच्चों की स्टार्टअप की क्लाससेज चलती रहती है। इसमें वह कितना सीखे हैं। इसके लिए प्रैक्टिल क्लास भी होती है।

अनुपमा मिश्रा, प्रिसिंपल, सनबीम स्कूल, वरुणा

स्टार्टअप में स्टूडेंट को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार का आयोजन होता रहता है, इसमें एक्सपर्ट आकर स्टूडेंट को सही मार्गदर्शन देते हैं।

नीलम सिंह, प्रिसिंपल, संत अतुलानंद स्कूल

Posted By: Inextlive