Varanasi news: बनारस में फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर 1.65 लाख की ठगी
वाराणसी (ब्यूरो)। साइबर अपराधियों ने फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर बड़ागांव थाना क्षेत्र के कुसमुरा गांव निवासी एक व्यक्ति से पुत्र को बचाने के नाम पर अपने व अपने सहयोगियों के खाते में एक लाख पैंसठ हजार रुपये लेने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। काफी खोजबीन के बाद भुक्तभोगी ने गुरुवार शाम मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुरेश सिंह के मोबाइल पर 5 जून को दोपहर में एक कॉल आई। फोन करने वाले ने अपने को पुलिस इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि तुम्हारा लड़का आयुष दुष्कर्म के मामले में पकड़ा गया है। अपने लड़के को बचाना और जिंदा रखना चाहते हो तो एक लाख रुपए स्कैनर पर भेज दो। जालसाज ने मोबाइल पर ही बेटे की आवाज में पापा बचा लो की आवाज भी सुनाया। पिता ने दिये गये स्कैनर पर एक लाख रुपए भेज दिया। इसके बाद फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर का पुन: फोन आया कि मामला आगे बढ़ गया है। एक लाख रुपये और भेजो। पिता ने किसी तरह पैंसठ हजार रुपये एकत्रित कर उसके द्वारा दिये गये स्कैनर पर ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद पिता ने जब पुलिस इंस्पेक्टर को बच्चे को छोडऩे के लिए कहना चाहा तो उसका मोबाइल बंद हो गया। पिता जब पुत्र को खोजने लगा तो पता चला वह गांव में ही है.