शासन के निर्देश के बाद परिवहन विभाग की ओर से मंगलवार को चलाए गए अभियान में 27 डग्गामार स्कूली वाहनों का चालान किया गया.

वाराणसी (ब्यूरो)। शासन के निर्देश के बाद परिवहन विभाग की ओर से मंगलवार को चलाए गए अभियान में 27 डग्गामार स्कूली वाहनों का चालान किया गया। चालकों को ऐसे वाहनों में बच्चों को नहीं ढोने की हिदायत दी गई। वहीं फिटनेस फेल स्कूली बसों से बच्चों को ढोने पर संचालकों को चेतावनी दी गई। दोबारा बच्चों को ढोते मिलने पर वाहन पंजीयन के निलंबन की कार्रवाई जाएगी। परिवहन विभाग की ओर से स्कूल संचालकों को नोटिस भेजकर बसों को दुरुस्त कराने के साथ फिटनेस कराने को कहा जा रहा है।

मंत्री ने दिया है आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर ङ्क्षसह ने स्कूल खुलने से पहले संचालकों से कहा था कि अपने वाहन दुरुस्त कराने के साथ कार्यालय से फिटनेस करा लें। एक जुलाई से किसी भी दशा में डग्गामार वाहन संचालित नहीं होंगे। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्याम लाल व सुघांशु रंजन और यात्रीकर अधिकारी मिथिलेश ङ्क्षसह ने ङ्क्षरग रोड, बाबतपुर, हरहुआ, शिवपुर में स्कूली वाहनों की चेङ्क्षकग की। चेङ्क्षकग में पाया कि कई स्कूलों के बच्चे अनधिकृत वाहनों से ढोए जा रहे हैं। इसमें मारुति वैन, मैजिक, आटो रिक्शा और विक्रम वाहन चलते मिले। एआरटीओ श्यामलाल ने बताया कि एक भी डग्गामार वाहन में बच्चों को नहीं ढोने दिया जाएगा। मनमानी करने पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive