Varanasi news: बच्चों का शेड्यूल ठीक करेगा सीबीएसई,11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट की होगी स्पेशल ट्रेनिंग
वाराणसी (ब्यूरो)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने बच्चों को एग्जाम के लिए तैयार करने की पूरी तैयारी कर ली है। इस दौरान बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकें, इसके लिए उनका शेड्यूल ठीक करने की व्यवस्था की है। इसमें स्टूडेंट को एक्सपर्ट बताएंंगे कि एग्जाम के दौरान उनका शेड्यूल कैसा होना चाहिए, जिससे वह अच्छे से अपनी पढ़ाई को पूरी करें और उन्हें ज्यादा स्ट्रेस न हो। ये ट्रेनिंग खासकर 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट के लिए है, जोकि आज से शुरू हो रही है।
क्यों दी जा रही ट्रेनिंगस्टूडेंट एग्जाम के दौरान अधिक स्ट्रेस ले लेते हैं जिस कारण वह अपनी पढ़ाई अच्छे से नहीं कर पाते हैं और इससे उनके रिजल्ट पर असर पड़ता है। इस साल ऐसा न हो इसलिए सीबीएसई एक्सपर्ट बच्चों को ट्रेनिंग देंगे कि उन्हें कितनी देर और किस समय पढ़ाई करनी चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ वह ऐसी कौन सी एक्टिविटी कर सकते हैं, जिससे उनका पढ़ाई का स्ट्रेस कम हो और वह फ्रेश फील कर सकें।
काउंसलिंग से समझी जाएगी बच्चों की समस्यास्कूल में बच्चों की मेंटल स्थिति जानने के लिए काउंसलिंग सेमिनार भी रखा जाएगा। इसमें काउंसलर बच्चों से कई ऐसे सवाल पूछेंगे, जिससे पता लगाया जा सकता है कि उनकी मेंटल स्थिति कैसी है। जब वह पढऩे बैठते हैं तो उनके दिमाग में ऐसी कौन सी बातें आती हैं जिससे उनका दिमाग डिस ट्रेक होता है। इसके बाद बच्चों की इस समस्या को काउंसलिंग की मदद से ठीक करने की कोशिश की जाएगी, जिससे बच्चे को हल्का महसूस होगा और वह अपनी पढ़ाई मन लगाकर कर सकता है।
पेरेंट्स की भी ट्रेनिंग सीबीएसई स्कूल में सिर्फ स्टूड़ेंट नहीं बल्कि पेरेंट्स के लिए भी सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, तीुक उन्हें ये बताया जा सके कि एग्जाम के दौरान उन्हें कैसे अपने बच्चे की देखभाल करनी है। साथ ही अपने बच्चे को ऐसी कौन सी बात नहीं बोलनी है जिससे उसका ध्यान पढ़ाई से हटे और वह टेंशन लें। एग्जाम के दौरान बच्चों का स्ट्रेस कम करने के लिए सेमिनार का आयोजन होता रहता है, जिससे बच्चे अपना एग्जाम बिना टेंशन दे सकें। गुरमीत कौर, सीबीएसई कोऑर्डिनेटर बच्चे अच्छे से अपना एग्जाम दें, इसलिए सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एक्सपर्ट उनको गाइड करेंगे कि वह कैसे अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकते हैं। -सुधा सिंह, प्रिंसिपल, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूलबच्चों को एग्जाम के दौरान अधिक स्ट्रेस हो जाता है जिसे कम करने के लिए स्कूल कोशिश करता रहता है। इससे बच्चे अपने एग्जाम में अच्छे नंबर लेकर आते हैं।
नीलम सिंह, प्रिसिंपल, संत अतुलानंद स्कूल