सामने घाट पर जेटी से फिसलकर गंगा में गिरी छात्रा सोना उर्फ निधि ङ्क्षसह का शव सोमवार की सुबह नमो घाट के पास उतराया मिला. सूचना पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पिता अरङ्क्षवद ङ्क्षसह के शिनाख्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

वाराणसी (ब्यूरो)। सामने घाट पर जेटी से फिसलकर गंगा में गिरी छात्रा सोना उर्फ निधि ङ्क्षसह का शव सोमवार की सुबह नमो घाट के पास उतराया मिला। सूचना पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पिता अरङ्क्षवद ङ्क्षसह के शिनाख्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। छात्रा को बचाने में डूबे छात्र ऋषि की तलाश जल पुलिस ने चौबेपुर तक की लेकिन पता नहीं चल सका।

नमो घाट पर युवती का शव उतराया होने की जानकारी स्थानीय लोगों ने आदमपुर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर कंट्रोल रूम से सूचना दी। लंका पुलिस के जरिए इसकी जानकारी छात्रा निधि ङ्क्षसह के स्वजन को मिली। रामनगर में रहने वाले रिश्तेदारों के साथ पिता ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। उन्होंने शव के पोस्टमार्टम के बाद रामनगर के सूजाबाद में अंतिम संस्कार किया। छात्रा को बचाने के चक्कर में डूबे दूसरे छात्र ऋषि का शव नहीं मिल सका। जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव के अनुसार जल पुलिस के जवानों ने दो बोट में सवार होकर चौबेपुर तक तलाश किया लेकिन शव नहीं मिला। आशंका है कि शव कहीं फंस गया या बहकर और आगे निकल गया होगा।

बता दें कि शनिवार की रात ढाई बजे बिहार के मोतिहारी के चांदमारी मोहल्ले का रहने वाला छात्र वैभव ङ्क्षसह (21 वर्ष) पड़ोस के ही रहने वाले दोस्तों ऋषि (21 वर्ष), रिशु राज, रक्सौल की सोना उर्फ निधि (19 वर्ष) व सामने घाट की रहने वाली तनु के साथ सामने घाट पर लगी जेटी पर गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से सोना गहरे पानी में गिर गई। उसे बचाने के लिए वैभव व ऋषि भी गंगा में कूद गए। वैभव की लाश थोड़ी देर बाद उसी स्थान पर मिल गई थी। वैभव राजस्थान के जयपुर की विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी से ला द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। ऋषि मोतिहारी के एमएस कालेज से बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई करता था। सोना पटना में हिमालया कालेज में फिजियोथेरेपी की दूसरे वर्ष की छात्रा थी।

सेल्फी लेने वालों के खिलाफ पुलिस ने की सख्ती

सामने घाट पर हुए हादसे के बाद पुलिस घाट पर जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने वालों के खिलाफ सख्त हुई। स्थानीय थाने की पुलिस के जवान घाटों पर गश्त करते हुए नाव पर चढ़कर या गंगा किनारे सेल्फी लेने वालों को हटाया। वहीं जल पुलिस की बोट गश्त करते हुए लोगों को चेतावनी देती रही। लाउडहेलर के जरिए उन्हें बताया जाता रहा कि बाढ़ की वजह से गंगा में काफी पानी है। किनारे पर या नावों पर चढ़कर असावधानीपूर्वक फोटो ङ्क्षखचवाने या सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में गिरकर डूब सकते हैं। वहीं सामने घाट आदि ऐसे घाटों जहां पर लोगों का आना-जाना कम है वहां नहीं जाने की चेतावनी दी।

Posted By: Inextlive