वाराणसी : भाजपा काशी क्षेत्र में प्राथमिक सदस्यता का आंकड़ा 12 लाख पार कर गया है. यह संख्या उन प्राथमिक सदस्यों की है जिन्होंने फार्म और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करके सदस्यता ग्रहण की है.


वाराणसी : भाजपा काशी क्षेत्र में प्राथमिक सदस्यता का आंकड़ा 12 लाख पार कर गया हैयह संख्या उन प्राथमिक सदस्यों की है जिन्होंने फार्म और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करके सदस्यता ग्रहण की हैमिस्ड काल के माध्यम से सदस्य बने लोगों की संख्या अभी इसमें शामिल नहीं है. भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि चार सितंबर से इस सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई थीकाशी क्षेत्र में संगठनात्मक रूप से 16 जिले शामिल हैं। 22 सितंबर तक काशी क्षेत्र की सभी 71 विधानसभाओं से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 12 लाख से अधिक लोगों ने फार्म भरकर और जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर पार्टी की सदस्यता ली हैइन आंकड़ों में 8800002024 पर मिस्ड काल के माध्यम से सदस्य बने लोगों की संख्या को जोडऩा शेष हैइस दौरान वाराणसी जिले में 80,811 और महानगर में 80,559 लोगों ने सदस्यता लीइसी प्रकार चंदौली में 78,721, भदोही में 74,222, गा•ाीपुर में 87,976, जौनपुर में 60,359, मछलीशहर में 44,203, मीरजापुर में 1,15,425 प्रतापगढ़ में 1,12,385, प्रयागराज गंगापार में 60,029, प्रयागराज महानगर में 1,07,371, प्रयागराज यमुनापार में 42,713, अमेठी में 45,369, कौशांबी में 42,152, सोनभद्र में 62,550 और सुल्तानपुर में 72,925 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैमीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि क्षेत्र अध्यक्ष अभियान को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिलीप पटेल निरंतर काशी क्षेत्र के विभिन्न जिलों में प्रवास कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं

Posted By: Inextlive