नहवानीपुर गांव के पास दौलतिया मोड़ पर अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश वाराणसी से भदोही की तरफ जा रही बाइक सवार महिला ज्योति गुप्ता की सोने की चेन नोच कर भदोही की तरफ भाग निकले. सूचना पाकर पहुंचे पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष शांडिल्य अपर पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी ली


वाराणसी (ब्यूरो)। नहवानीपुर गांव के पास दौलतिया मोड़ पर अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश वाराणसी से भदोही की तरफ जा रही बाइक सवार महिला ज्योति गुप्ता की सोने की चेन नोच कर भदोही की तरफ भाग निकले। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष शांडिल्य, अपर पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी ली। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जैतपुरा थाना क्षेत्र के डिघिया निवासी कौशल कुमार पत्नी ज्योति गुप्ता को लेकर बुधवार को बाइक से भदोही के बरवा गांव में अपने फूफा की मृत्यु के बाद बुआ से मिलने जा रहे थे। जैसे ही दंपति नहवानीपुर गांव के सामने दौलतिया मोड़ के पास पहुंचा पीछे से एक अपाचे पर सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से सोने की 11 ग्राम की चेन नोच कर भदोही की तरफ भाग निकले। दंपति ने दिलेरी दिखाते हुए एक किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। घटना की जानकारी पीडि़त दंपति ने पहले 1090 पर फोन करके जानकारी दी। उसी से कपसेठी पुलिस को घटना की जानकारी हुई। तब कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना की सूचना लगते ही पुलिस के उच्च अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Posted By: Inextlive