लालपुर चट्टी के निकट हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर सोमवार को सुबह नौ बजे सिपाही की खड़ी स्कूटी में टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खड़े क्रेन में भिडऩे से बाइक सवार रोहित गोंड 23 वर्ष की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतक अविवाहित होने के साथ ही घर का चिराग था.

वाराणसी (ब्यूरो)। लालपुर चट्टी के निकट हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर सोमवार को सुबह नौ बजे सिपाही की खड़ी स्कूटी में टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खड़े क्रेन में भिडऩे से बाइक सवार रोहित गोंड (23 वर्ष) की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक अविवाहित होने के साथ ही घर का चिराग था। मिर्जामुराद थानांतर्गत मनकईयां (भोरकलां) गांव निवासी स्व। सच्चूलाल गोंड के दो पुत्रों में छोटा पुत्र रहा रोहित जगतपुर में दूध की डेरी पर काम करता था। डेरी पर ड्यूटी करने के बाद सुबह बाइक से वापस घर लौट रहा था। लालपुर चट्टी के पास श्यामा माता आश्रम के सामने कटरे में किराए पर कमरा लेकर रहने वाले यूपी डायल 112 के पीआरवी में कार्यरत सिपाही की स्कूटी में सड़क पर खड़ी थी। तभी बाइक सवार युवक स्कूटी में टकराने के बाद खड़े क्रेन में जा भिड़ा।

हेलमेट नहीं पहना था युवक

युवक हेलमेट नहीं पहना था जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से वह अचेत हो गया। एंबुलेंस की मदद से उसे बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्कूटी को पुलिस कब्जे में ले ली है। वहीं, बाइक नंबर व बैग में मिले एटीएम कार्ड के आधार पर पुलिस ने युवक के स्वजन से संपर्क कर घटना की सूचना दी। वहीं, मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे से वीडियो फुटेज निकालने पर जानकारी हुई कि स्कूटी में टकराने के बाद बाइक सवार क्रेन में भीड़ गया था। युवक के मौत की खबर लगते ही स्वजन में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई राहुल की भी वर्ष 2010 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक की मां निर्मला देवी की तहरीर पर स्कूटी वाले के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive