Varanasi news: बीएचयू शुरू करेगा तीन नई स्कॉलरशिप, सीएचएस और शिक्षा संकाय के स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
वाराणसी (ब्यूरो)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तीन नई स्कॉलरशिप शुरू करने जा रहा है। ये बीएचयू के शिक्षा संकाय (कमच्छा), सेन्ट्रल हिन्दू गल्र्स स्कूल एवं सेन्ट्रल हिन्दू ब्वॉयज स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए है। इसके लिए विश्वविद्यालय को प्रतिदान पहल के तहत आर्थिक योगदान प्राप्त हुआ है। मुंबई आधारित कॉरपोरेट हस्ती राहुल श्रीवास्तव ने अपनी नानी विंध्याचल देवी, दादा मदन मोहन प्रसाद एवं बुआ विमला श्रीवास्तव के सम्मान में यह छात्रवृत्तियां स्थापित करने के लिए योगदान दिया है। राहुल श्रीवास्तव के पिता एलपी श्रीवास्तव ने दशकों तक कई परियोजनाओं में योगदान के बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से बतौर अपर महानिदेशक अधिवर्षिता प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने तकरीबन एक दशक तक आईआईटी गांधी नगर में सलाहकार (निर्माण) के रूप में सेवाएं दीं।
वीसी से मुलाकातइस स्कॉलरशिप को लेकर एलपी श्रीवास्तव ने हाल ही में बीएचयू के कुलपति प्रो। सुधीर कुमार जैन से मुलाकात करने के साथ ही शिक्षा क्षेत्र एवं आदर्श नागरिकों के निर्माण में बीएचयू की अतुलनीय भूमिका की सराहना की। वीसी ने छात्रवृत्तियां स्थापित करने के लिए श्रीवास्तव के परिवार के प्रति आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
इस तरह छात्रवृत्तिविंध्याचल देवी छात्रवृत्ति (25,000 रुपये प्रतिवर्ष) शिक्षा संकाय में बीएड (विशेष शिक्षा) के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी को प्रदान की जाएगी। मदन मोहन प्रसाद छात्रवृत्ति (5,000 रुपये सालाना) सेन्ट्रल हिन्दू ब्वॉयज स्कूल में 10वीं के स्टूडेंट को और बिमला देवी छात्रवृत्ति (5,000 रुपये वार्षिक) सेन्ट्रल हिन्दू गल्र्स स्कूल में क्लास 10वीं की छात्रा को दी जाएगी। ये सभी स्कॉलरशिप मेधा एवं आर्थिक स्थिति के आधार पर प्रदान की जाएगी।
पहले भी स्कॉलरशिप बता दें कि बीएचयू की ओर से संस्थान की प्रगति को गति देने के लिए पुरा छात्रों एवं शुभचिंतकों से प्राप्त सहयोग का प्रयोग विश्वविद्यालय में नई छात्रवृत्तियां स्थापित करने, आवश्यकता आधारित आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने, शिक्षण अवसरों में वृद्धि करने तथा पाठन में उत्कृष्टता प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है। इससे पहले भी इस वर्ष यहां कई सारी छात्रवृत्ति की शुरूआत की गई है। कोरोनाकाल के बाद यानि 2020 से लेकर अब बीएचयू को यहां के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने के लिए करोड़ों रूपए का आर्थिक सहयोग मिल चुका है। यह सहयोग देने वाले कोई और नहीं यहीं के पढ़े पुरातन छात्र-छात्राएं हैं।शिक्षा के क्षेत्र एवं आदर्श नागरिकों के निर्माण में बीएचयू की अतुलनीय भूमिका है। ये सभी स्कॉलरशिप मेधा एवं आर्थिक स्थिति के आधार पर प्रदान की जाएंगी। इस तरह के स्कॉलरशिप मिलने से स्टूडेंट्स में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।
प्रो। सुधीर कुमार जैन, वीसी, बीएचयू