Varanasi news: बीएचयू के छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर किया प्रदर्शन
वाराणसी (ब्यूरो)। बीएचयू में लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने वार्डन पर हास्टल आवंटन में मनमानी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि वार्डन बिना किसी सूचना के हास्टल का आवंटन निरस्त कर रहे हैं, इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान हास्टल वार्डन और छात्रों के बीच जमकर कहासुनी हुई। बीच-बचाव के लिए प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मी और अधिकारी शामिल हुए। आश्वासन मिलने के बाद छात्र शांत हुए लेकिन छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। शिवांश ङ्क्षसह ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से मैं घर पर था। सोमवार को हमें काल आया कि रूम को खाली किया गया है। मेरा सभी समान बाहर फेंक दिया गया, उसमें मेरा जरूरी कागज भी था। कुलपति को ज्ञापन दिया गया है।