गिरफ्तारी डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर साइबर ठगों ने आइएमएस बीएचयू के डिपार्टमेंट आफ रेडियोथेरिपी में तैनात डा. साश्वती साहू से पांच लाख रुपये की ठगी की. इस मामले में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वाराणसी (ब्यूरो)। गिरफ्तारी (डिजिटल अरेस्ट) का डर दिखाकर साइबर ठगों ने आइएमएस बीएचयू के डिपार्टमेंट आफ रेडियोथेरिपी में तैनात डा। साश्वती साहू से पांच लाख रुपये की ठगी की। इस मामले में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी गई तहरीर में डा। साश्वती ने बताया कि बीते 20 जून को उनके मोबाइल पर काल आई। फोन करने वाले बताया कि उनके नंबर को ब्लाक किया जाएगा क्योंकि इस नंबर का उपयोग नरेश गोयल मनी लांङ्क्षड्रग केस में किया गया है। उसने इस मामले की और जानकारी देने के लिए एक व्यक्ति से बात कराई जो खुद को पुलिस अधिकारी बता रहा था। उसने भी डा। साश्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी देते हुए गिरफ्तार करने के लिए। इससे बचने के लिए बैंक खातों में मौजूद रुपयों की जांच कराने को कहा। डर की वजह से डा। साश्वती ने फोन करने वाले के बताए बैंक खातों में बैंक आफ बदौड़ा की बीएचयू शाखा के खाते से तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया। अगले दिन भारतीय स्टेट बैंक के खाते से दो लाख दस हजार रुपये ट्रांसफर कराया।

---------

इनके साथ भी हुई ठगी

-रथयात्रा स्थित अमलताश अपार्टमेंट में रहने वाली शिक्षिका शम्पा रक्षित से साइबर ठगों तीन करोड़ 55 लाख रुपये ठग लिए

-चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही निवासी राम नरेश ङ्क्षसह से साढ़े दस लाख की साइबर ठगी।

-चितईपुर थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर में रहने वाली जया झा से एक लाख 40 हजार रुपये की ठगी हुई।

Posted By: Inextlive