नवरात्र चल रहा है. दशहरा व दीपावली भी इसी माह है. इसके बावजूद स्ट्रीट लाइट अब तक दुरूस्त नहीं की जा सकी है. शहर में अब भी करीब 10 हजार स्ट्रीट लाइट बंद हैं.

वाराणसी (ब्यूरो)। नवरात्र चल रहा है। दशहरा व दीपावली भी इसी माह है। इसके बावजूद स्ट्रीट लाइट अब तक दुरूस्त नहीं की जा सकी है। शहर में अब भी करीब 10 हजार स्ट्रीट लाइट बंद हैं। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की सभी स्ट्रीट लाइटें त्योहार से पहले दुरूस्त कराने के निर्देश दिए हैं।

नगर विकास मंत्री शुक्रवार को वाराणसी नगर निगम की समीक्षा बैठक वर्चुअल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बंद स्ट्रीट लाइटों की जांच के लिए ईईएसएल कंपनी के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण कर ईईएसएल अधिकारी बार-बार खराब हो रही स्ट्रीट लाइटों के कारणों का भी पता लगाएंगे। इस दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को दुर्गापूजा, दशहरा व दीपावली से पहले नियमित रूप से सभी स्थानों से कूड़ा उठान के साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नवशहरी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के प्रगति की भी समीक्षा की।

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने नवशहरी क्षेत्र में सीवर व पेयजल पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क बनाने का सुझाव दिया। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, ईईएसएल स्थानीय निकाय के निदेशक अनुज झा, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सविता यादव, जलकल के महाप्रबंधक अनूप ङ्क्षसह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive