उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की पांच दिवसीय परीक्षा दूसरे चरण में शुक्रवार को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. परीक्षा में भर्ती के परीक्षार्थियों की भीड़ से निबटने के लिए रेल अफसरों की रणनीति काम आई. हजारों परीक्षार्थियों की भीड़ 18 ट्रेनों में इस कदर बंटी कि कुछ देर में ही वाराणसी स्टेशन कैंट बनारस रेलवे स्टेशन वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से भीड़ गायब हो गई.

प्रथम पाली

उपस्थित- 23705

अनुपस्थित -10279

द्वितीय पाली

उपस्थित- 23893

अनुपस्थित -10091

वाराणसी (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की पांच दिवसीय परीक्षा दूसरे चरण में शुक्रवार को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। परीक्षा में भर्ती के परीक्षार्थियों की भीड़ से निबटने के लिए रेल अफसरों की रणनीति काम आई। हजारों परीक्षार्थियों की भीड़ 18 ट्रेनों में इस कदर बंटी कि कुछ देर में ही वाराणसी स्टेशन (कैंट), बनारस रेलवे स्टेशन, वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से भीड़ गायब हो गई। कैंट स्टेशन डाग स्क्वायड दस्ता भ्रमणशील रहा तो परीक्षा केंद्रों का अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था और सभी पुलिस उपायुक्त निरक्षण करते रहे। व्यवस्था पटरी पर बनाए रखने के लिए कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित, लवलेश राय और वाराणसी सिटी स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक एएस हाशमी मौजूद रहे।

परीक्षा केंद्रों और रेलवे स्टेशन पर पुलिस की आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर गतिविधियां पहले चरण (23 से 25 अगस्त) की तरह देखने को मिली। सुबह छह बजे तक परीक्षा केंद्रों पर फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया था। कैंट स्टेशन प्रशासन ने बताया कि गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के लिए पांच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए दोनों पालियों के परीक्षार्थियों के लिए चलाईं गईं। इसके आलावा पवन एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, ताप्तीगंगा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें परीक्षा छूूटने के समय को ध्यान में रखते हुए चलाईं गईं। बनारस रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों को परेशानी न होने पाए, इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन अधीक्षक लगाए गए थे। सुरक्षा बल के जवान परीक्षा के ²ष्टिगत पूरे दिन मोर्चा संभाले रहे।

चेङ्क्षकग में तन्मयता, कान की बाली, बेल्ट तक उतरवाए

जनपद में 80 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की चेङ्क्षकग में पूरी तन्मयता बरतते नजर आए। महिला, पुरुष पुलिसकर्मियों के अलावा परीक्षा केंद्र के कर्मचारी चेङ्क्षकग कर प्रवेश दे रहे थे। कान की बाली, बेल्ट तक उतरवा दिए गए। चूंकि पहले दिन से इसी तरह की सख्ती रही, इसलिए किसी ने कोई विरोध नहीं किया।

पुलिस परीक्षा में चौथे दिन बढ़ी उपस्थित, 30 प्रतिशत ने छोड़ी परीक्षा

परीक्षा छोडऩे वालों का सिलसिला तो चौथे दिन भी जारी रहा, लेकिन यह पहले चरण की अपेक्षा थोड़ा कम रही। पहले दिन उपस्थिति 65 तो दूसरे दिन 67.63 प्रतिशत थी। यह आज बढ़कर 70 प्रतिशत हो गई। चौथे दिन 30 प्रतिशत ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा के लिए पूर्व की भांति जनपद में 80 केंद्र बनाए गए थे। दो पालियों में सुबह 10 से 12 और दोपहर तीन से पांच बजे तक 33984- 33984 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इस प्रकार कुल 67968 परीक्षार्थियों में से 47598 उपस्थित रहे। 20370 ने परीक्षा छोड़ दी। उधर परीक्षा के लिए पूर्व की भांति कई स्तर पर जांच-पड़ताल के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने दिया जा रहा था। अभ्यर्थी सुगम रूप से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। दोनों मीङ्क्षटग की परीक्षा के बाद शाम को जब भीड़ बस और रेलवे स्टेशन की तरफ गई तो कुछ देर के लिए भीड़ काफी बढ़ गई।

Posted By: Inextlive